प्रधानमंत्री मोदी ने आबे के साथ की शिखर वार्ता

Webdunia
सोमवार, 29 अक्टूबर 2018 (18:00 IST)
टोकियो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सोमवार को प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की जिसमें दोनों नेताओं ने भारत-प्रशांत क्षेत्र के हालात समेत कई द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।
 
औपचारिक शिखर वार्ता से एक दिन पहले ही दोनों प्रधानमंत्रियों ने खूबसूरत प्रशासनिक प्रांत यामानाशी में माउंट फुजी के पास एक आलीशान रिसॉर्ट में करीब 8 घंटे साथ-साथ बिताए थे। इस दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों पर और द्विपक्षीय संबंध के रणनीतिक आयाम को और गहरा करने पर चर्चा हुई। शनिवार को जापान पहुंचे मोदी को प्रधानमंत्री आबे के सरकारी आवास कांतेई में पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
 
नई दिल्ली से रवाना होने से पहले मोदी ने भारत और जापान को 'विजयी साझेदार' करार दिया और कहा कि जापान आर्थिक और प्रौद्योगिकी आधुनिकीकरण में नई दिल्ली का सबसे विश्वस्त साझेदार है। मोदी प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार सितंबर 2014 में जापान गए थे, तब से आबे के साथ उनकी यह 12वीं मुलाकात है।
 
औपचारिक शिखर वार्ता के दौरान मोदी रक्षा और क्षेत्रीय सुरक्षा समेत विभिन्न मुद्दों पर आबे के साथ बातचीत कर सकते हैं। द्विपक्षीय मुद्दों के अलावा दोनों नेता विभिन्न क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श कर सकते हैं जिनमें भारत-प्रशांत क्षेत्र के हालात शामिल हैं, जहां चीन अपनी ताकत दिखा रहा है। कहा जाता है कि प्रधानमंत्री की यात्रा दोनों देशों के बीच दोस्ती के परपंरागत बंधन को दोहराएगी और विविध क्षेत्रों में बहुपक्षीय सहयोग को मजबूत करेगी।
 
भारत को मोदी की महत्वाकांक्षी 'आयुष्मान भारत योजना' और जापान के कार्यक्रम 'एशिया हेल्थ एंड वेलबींग इनीशिएटिव' के बीच किसी तरह के एकीकरण की भी उम्मीद है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड रेल एंड डेडिकेटिड फ्राइट कॉरिडोर जैसी परियोजनाएं हमारी आर्थिक साझेदारी के उच्च स्तर और मजबूती को दर्शाती हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, क्या बोली मोदी सरकार

RBI क्यों खरीद रहा भर-भर कर सोना, क्या देश में आने वाला है संकट, जानिए सच

प्रेमानंदजी का जवाब सुन देश की महिलाएं भड़क गईं, आखिर क्या है पूरा मामला

22 दिनों तक जवानों ने ड्रोन से भेजा खाना खाया, कैसे किया आतंकियों का काम तमाम, अमित शाह ने बताया पूरा ऑपरेशन

राज्यसभा में किसने ट्रंप को बताया चाचा चौधरी, संसद से कर दी यह मांग

सभी देखें

नवीनतम

Trump tariff on India : डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, क्या बोली मोदी सरकार

Wife Hostage : EMI दो, पत्नी ले जाओ, झांसी में 40,000 रुपए के पर्सनल लोन के लिए बैंक की दबंगई, पुलिस की शरण में पहुंचा पति

पंजाब के मुख्यमंत्री की अगुवाई में मंत्रालय द्वारा ग्रामीण विकास ब्लॉकों के पुनर्गठन को हरी झंडी

लद्दाख में सेना के वाहन पर गिरा पत्थर, ले. कर्नल और जवान शहीद, 2 मेजर और कैप्टन जख्मी

Amit Shah : 22 दिनों तक जवानों ने ड्रोन से भेजा खाना खाया, कैसे किया आतंकियों का काम तमाम, अमित शाह ने बताया पूरा ऑपरेशन

अगला लेख