नासा का खुलासा, दुर्लभ दोहरे क्षुद्र ग्रह की खोज

Webdunia
शुक्रवार, 13 जुलाई 2018 (20:22 IST)
वॉशिंगटन। दुनिया के तीन सबसे बड़े रेडियो टेलीस्कोप के नए पर्यवेक्षणों से खुलासा हुआ है कि पिछले साल खोजा गया क्षुद्रग्रह असल में दो पिंड है, जिनके आकार नौ-नौ सौ मीटर के करीब हैं और वे एक-दूसरे की कक्षा में परिक्रमा कर रहे हैं। 
 
 
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक बयान में कहा कि पिछले साल दिसंबर में मोरक्को औकेमेडेन स्काई सर्वे की ओर से मुहैया कराई गई जानकारियों से ‘2017 वाईई 5’ नाम का एक क्षुद्र ग्रह खोजा गया था, जो पृथ्वी के करीब है। हालांकि, जून तक इस क्षुद्र ग्रह के भौतिक गुणों के बारे में विस्तृत रूप में पता नहीं था। 
 
पृथ्वी के पास का यह सिर्फ चौथा 'समान द्रव्यमान' वाला क्षुद्र ग्रह है, जिसमें लगभग एक समान आकार वाले दो पिंड हैं और दोनों एक-दूसरे की परिक्रमा कर रहे हैं। नासा के मुताबिक, नए पर्यवेक्षणों में ऐसे क्षुद्र ग्रह की अब तक की सबसे विस्तृत तस्वीरें सामने आई हैं। 
 
बीते 21 जून को ‘2017 वाईई 5’ पृथ्वी के अब तक के सबसे करीब आया था। कम से कम अगले 170 साल में वह पृथ्वी के इतना करीब नहीं आ सकेगा। जून में यह क्षुद्रग्रह पृथ्वी से 60 लाख किलोमीटर की दूरी के दायरे में आ गया था। 
 
बीते 21 और 22 जून को नासा के गोल्डस्टोन सौर प्रणाली राडार ने कैलिफोर्निया में पहली बार दर्शाया कि यह ‘2017 वाईई 5’ एक बाइनरी प्रणाली हो सकती है, जिसमें दो पिंड हैं। बाद में दोनों पिंडों ने एक-दूसरे की परिक्रमा की, जिससे इसके विशेष पहलू पर नजर पड़ी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख