किम जोंग की सेहत को लेकर संस्पेंस, बहन के सत्ता संभालने की अटकलें

Webdunia
बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (23:38 IST)
सियोल। उत्तर कोरिया ने अपने शासक किम जोंग उन की सेहत को लेकर विदेशी मीडिया में आई खबरों को लेकर कुछ नहीं कहा है। किम जोंग की छोटी बहन किम यो जोंग के सत्ता संभालने की अटकलें हैं। परमाणु हथियार से लैस देश का अगला शासक कौन होगा? इसे लेकर अटकलें लग रही हैं। देश पर 70 साल से एक ही परिवार के सदस्यों की हुकूमत रही है। 
 
किम जोंग उन की सेहत को लेकर सवाल तब मजबूती से उठने लगे जब वे 15 अप्रैल को अपने दादा और उत्तर कोरिया के संस्थापक किम इल सुंग की 108वीं जयंती के मौके पर स्मरणोत्सव में शामिल नहीं हुए। यह देश के सबसे अहम कार्यक्रमों से एक है और किम जोंग उन ने 2011 के अंत में अपने पिता से सत्ता हासिल करने के बाद कभी भी इसको नहीं छोड़ा।
 
उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने बुधवार को किम जोंग उन की कुछ पुरानी टिप्पणियों को प्रकाशित किया, लेकिन किसी नई गतिविधि की रिपोर्ट नहीं दी, जबकि प्रतिद्वंद्वी दक्षिण कोरिया ने बार-बार कहा कि उत्तर कोरिया में किसी भी तरह का असामान्य घटनाक्रम नहीं देखा गया है।
 
किम जोंग उन कुछ समय से सार्वजनिक तौर पर दिखे नहीं हैं। उत्तर कोरिया के गोपनीय स्वभाव को देखते हुए कुछ बाहरी लोगों को यह अंदेशा है कि वे बीमार हो सकते हैं। अगर वे आने वाले कार्यक्रमों में नहीं दिखे तो उत्तर कोरिया के भविष्य को लेकर सवाल खड़े हो सकते हैं।
 
किम जोंग उन उत्तर कोरिया पर शासन कर रहे परिवार की तीसरी पीढ़ी के शासक हैं। माना जाता है कि देश पर उनके परिवार के ही किसी सदस्य को शासन करने का अधिकार है।
 
 अगर किम जोंग उन गंभीर रूप से बीमार होते हैं, अपाहिज होते हैं या उनकी मौत होती है तो ऐसे में किम जोंग उनके उत्तराधिकारी के लिए उनकी छोटी बहन किम यो जोंग मजबूत संभावित उम्मीदवार हो सकती हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि सामूहिक नेतृत्व की भी संभावना है जो परिवार के शासन को खत्म कर सकता है।
 
दक्षिण कोरिया में निजी सेजोंग इंस्टीट्यूट में विश्लेषक चेओंग चांग ने कहा कि उत्तर कोरिया में किम यो जोंग के सत्ता पर काबिज होने की सबसे ज्यादा संभावना है।
 
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि मुझे लगता है कि बुनियादी धारणा यह होगी कि किम जोंग उन की जगह लेने वाला शायद परिवार में से ही कोई होगा। 
 
उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में बात करना बहुत जल्दबाजी है, क्योंकि हमें यह नहीं पता है कि किम जोंग उनकी हालत कैसी है?  
 
बहन भी भाई की तरह खतरनाक : भाई की तरह बहन किम यो जोंग को खतरनाक माना जाता है। किम यो ने 2018 में विंटर ओ‍लं‍पिंक खेलों में अपने भाई की जगह पर देश का नेतृत्‍व करने का काम किया था। इसके बाद उनकी सत्‍तारूढ़ पार्टी में कद और ज्यादा बढ़ गया था। तानाशाह किम अपनी बहन पर पूरा भरोसा करते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

विरोधियों पर बरसे आदित्य ठाकरे, बोले- धमकाने वालों को बर्फ की सिल्ली पर सुलाएंगे

जिस SDM अमित चौधरी को नरेश मीणा ने थप्पड़ मारा, उसने क्या कहा...

नाबालिग पत्नी से यौन संबंध बनाना पड़ा महंगा, 10 साल कैद की सजा बरकरार

महाराष्‍ट्र में मतदान का मौका चूक सकते हैं 12 लाख से ज्यादा गन्ना किसान, जानिए क्या है वजह?

क्यों नीला होता है पानी की बोतल के ढक्कन का रंग? रोचक है इसके पीछे की वजह

सभी देखें

नवीनतम

प्रधानमंत्री मोदी पर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- गलतियां बताने वालों को जेल में डाल देते हैं

हिन्दू तुम्हारी मस्जिदों में घुसें तो जूते मारो, बंटोगे तो कटोगे नारे पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

झांसी अस्पताल हादसे ने विवेक विहार अग्निकांड की ताजा कीं यादें

PM मोदी की याददाश्त कमजोर, भूलने की बीमारी, महाराष्ट्र में ऐसा क्यों बोले राहुल गांधी

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बाबा महाकाल को 200 अमेरिकी डॉलर की माला चढ़ाने वाला भक्त लापता

अगला लेख