दुष्कर्म के मामले में दोषी ऑस्कर विजेता को देना होंगे 60 करोड़

Webdunia
शुक्रवार, 11 नवंबर 2022 (22:59 IST)
न्यूयॉर्क। ऑस्कर विजेता फिल्मकार पॉल हैगिस को एक महिला से दुष्कर्म करने के मामले में दोषी पाए जाने के बाद न्यायालय ने उन्हें पीड़िता को हर्जाने के रूप में कम से कम 75 लाख डॉलर (करीब 60 करोड़ 45 लाख 60 हजार 27) जुर्माना देने का आदेश दिया है। 
 
बीबीसी रिपोर्ट के अनुसार, 2013 के कथित हमले के मामले में सोमवार को सुनवाई के दौरान जूरी सदस्य पीड़िता हेले ब्रीस्ट को क्षतिपूर्ति के रूप में मुआवजा देने का आदेश दे सकते हैं।
 
न्यूयॉर्क में दीवानी सुनवाई के बाद पीड़िता ब्रीस्ट ने कहा कि वह न्यायालय के इस फैसले के लिए बहुत आभारी हैं। हैगिस ने आरोपों से इनकार किया और कहा कि वह खुद और उनकी टीम को निर्दोष साबित करने के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।
 
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, जब हैगिस अपनी तीन वयस्क बेटियों के साथ अदालत से बाहर निकले, तो मिलियन डॉलर बेबी एंड क्रैश के लेखक ने कहा कि वह ‘फैसले से बहुत निराश हैं।
 
ब्रीस्ट उन 5 महिलाओं में से एक थीं जिन्होंने कनाडाई पटकथा लेखक पर अवांछित लाभ उठाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि वह न्यायालय की आभारी हैं कि जूरी ने तथ्यों के आधार पर मुझ पर विश्वास किया।
 
प्रचारक ब्रीस्ट ने 2017 में हैगिस पर मुकदमा दायर करते हुए आरोप लगाया कि उसने 4 वर्ष पहले न्यूयॉर्क शहर के सोहो जिले में अपने घर पर उसके साथ दुष्कर्म किया था।
 
गौरतलब है कि जून में, हैगिस को एक अन्य यौन उत्पीड़न के संदेह में दक्षिणी इटली में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने दुष्कर्म करने से इंकार किया और मामला खारिज होने से पहले 16 दिन घर में नजरबंद रहे थे।

सम्बंधित जानकारी

तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाने से फिर बेनकाब होगा पाकिस्तान, जानिए कैसे रची थी 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश

तहव्वुर राणा को मिलेगी मौत की सजा? पूर्व गृह सचिव बोले- उसे 26/11 हमले के बारे में सब पता था

क्या नीतीश कुमार होंगे उपप्रधानमंत्री, भाजपा नेता ने की मांग

2 साल में एमपी की सड़कें होंगी अमेरिका जैसी, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी बड़ी सौगात, CM यादव बोले- लौट रहा गौरवशाली इतिहास

वक्फ संशोधन अधिनियम को TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

सरकारी नौकरी, 4 करोड़ Cash या HSVP का प्लॉट? जानिए पहलवान से विधायक बनीं विनेश फोगाट को तीनों में से क्या चाहिए

RTI को कमजोर करती है DPDP अधिनियम की यह धारा, INDIA गठबंधन ने की निरस्त करने की मांग

मायावती की भतीजी ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया, पति समेत 7 पर मामला दर्ज

तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल की तरह वक्फ अधिनियम को खारिज करे केरल : मुस्लिम समूह

बिहार और यूपी के कई क्षेत्रों में बिजली का कहर, अलग-अलग घटनाओं में 32 लोगों की मौत

अगला लेख