दुष्कर्म के मामले में दोषी ऑस्कर विजेता को देना होंगे 60 करोड़

Webdunia
शुक्रवार, 11 नवंबर 2022 (22:59 IST)
न्यूयॉर्क। ऑस्कर विजेता फिल्मकार पॉल हैगिस को एक महिला से दुष्कर्म करने के मामले में दोषी पाए जाने के बाद न्यायालय ने उन्हें पीड़िता को हर्जाने के रूप में कम से कम 75 लाख डॉलर (करीब 60 करोड़ 45 लाख 60 हजार 27) जुर्माना देने का आदेश दिया है। 
 
बीबीसी रिपोर्ट के अनुसार, 2013 के कथित हमले के मामले में सोमवार को सुनवाई के दौरान जूरी सदस्य पीड़िता हेले ब्रीस्ट को क्षतिपूर्ति के रूप में मुआवजा देने का आदेश दे सकते हैं।
 
न्यूयॉर्क में दीवानी सुनवाई के बाद पीड़िता ब्रीस्ट ने कहा कि वह न्यायालय के इस फैसले के लिए बहुत आभारी हैं। हैगिस ने आरोपों से इनकार किया और कहा कि वह खुद और उनकी टीम को निर्दोष साबित करने के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।
 
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, जब हैगिस अपनी तीन वयस्क बेटियों के साथ अदालत से बाहर निकले, तो मिलियन डॉलर बेबी एंड क्रैश के लेखक ने कहा कि वह ‘फैसले से बहुत निराश हैं।
 
ब्रीस्ट उन 5 महिलाओं में से एक थीं जिन्होंने कनाडाई पटकथा लेखक पर अवांछित लाभ उठाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि वह न्यायालय की आभारी हैं कि जूरी ने तथ्यों के आधार पर मुझ पर विश्वास किया।
 
प्रचारक ब्रीस्ट ने 2017 में हैगिस पर मुकदमा दायर करते हुए आरोप लगाया कि उसने 4 वर्ष पहले न्यूयॉर्क शहर के सोहो जिले में अपने घर पर उसके साथ दुष्कर्म किया था।
 
गौरतलब है कि जून में, हैगिस को एक अन्य यौन उत्पीड़न के संदेह में दक्षिणी इटली में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने दुष्कर्म करने से इंकार किया और मामला खारिज होने से पहले 16 दिन घर में नजरबंद रहे थे।

सम्बंधित जानकारी

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

क्या दिल्ली में फाइनल हो गया महाराष्ट्र के CM का नाम, आज सस्पेंस हो जाएगा खत्म

अगला लेख