Lebanon Pagers Blast News : लेबनान में दुनिया का सबसे बड़ा पेजर ब्लास्ट, अब तक 8 की मौत, 2,750 घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 17 सितम्बर 2024 (20:36 IST)
Lebanon Pagers Blast News : मोबाइल आने के बाद पेजर लोगों की जेब से गायब हो गया, लेकिन आज भी कई संगठन आज भी सुरक्षित संदेश भेजने के लिए इस पुरानी तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। हिजबुल्लाह लड़ाके को भी अंदाजा नहीं होगा कि पेजर जैसा छोटा सा डिवाइस भी उनके लिए काल बन जाएगा। मंगलवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में उस समय हड़कंप मच गया जब हजारों लोगों की जेब में रखे कम्यूनिकेशन डिवाइस पेजर में सीरियल ब्लास्ट होने लगे। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक इस धमाके में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2750 लोग घायल हुए। हालांकि यह संख्या और भी बढ़ सकती है। हिजबुल्लाह के लड़ाकों को इससे निशाना बनाया गया।
<

Dozens of people have been injured in Lebanon as a result of an electronic attack, Sputnik's correspondent reports

Al Jazeera reports hacking and simultaneous undermining of Hezbollah's encrypted communications network pic.twitter.com/IgJBTBhM78

— Sputnik (@SputnikInt) September 17, 2024 >हालांकि, इजराइल ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। मीडिया खबरों के मुताबिक वे कम्युनिकेशन के लिए पेजर्स का इस्तेमाल कर रहे थे और एक साथ वे ब्लास्ट कर गए। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबियाद ने पुष्टि की है कि देशभर में हुई घटनाओं में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। अबियाद के मुताबिक ज्यादातर लोगों को हाथ में चोटें आई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी अस्पतालों को हाईअलर्ट पर रहने को कहा है। हेल्थ वर्कर्स को सहायता के लिए तत्काल अपने अस्पतालों में जाने को कहा गया है।

कैसे हुआ ब्लास्ट : लेबनान में पेजर ब्लास्ट के पीछे अब कथित तौर पर इजराइल का हाथ बताया जा रहा है। सैन्य विशेषज्ञों के मुताबिक इस ब्लास्ट के पीछे की वजह का अंदाजा लगाते हुए कहा कि हिजबुल्लाह के सदस्यों को पेजर दिए जाने से पहले डिवाइस के साथ छेड़छाड़ की गई होगी। माना जा रहा है कि पेजर के सर्वर में सेंध लगाई गई और किसी दूसरे डिवाइस से एक स्क्रिप्ट को पेजर में इंस्टॉल किया गया। इसके बाद पेजर ओवरलोड हुआ जिससे डिवाइस की लीथियम बैटरी गर्म हुई और जोरदार धमाका हो गया। 

ALSO READ: ग़ाज़ा: आम लोगों की ज़िन्दगियां बचाने के लिए ज़मीनी कार्रवाई की ज़रूरत
बेरूत की सड़कों पर एम्बुलेंस : इन धमाकों के बाद बेरूत के दक्षिणी इलाकों में कई एम्‍बुलेंसों को अस्‍पतालों की ओर दौड़ते देखा गया है। एक सूत्र ने कहा कि बेरूत के दक्षिणी उपनगरों, दक्षिण लेबनान और पूर्वी बेका घाटी में स्थित हिजबुल्‍ला के गढ़ में सैकड़ों हिज्बुल्लाह सदस्य अपने पेजर में विस्फोट के कारण घायल हो गए। ईरान के सरकारी मीडिया ने जानकारी दी है कि इस घटना में लेबनान में उसके राजदूत भी घायल हो गए हैं। हिज्बुल्लाह ने इस हमले के लिए इजरायल को दोषी ठहराया है। वहीं एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, टायर और सिडोन शहरों के बीच दर्जनों एम्बुलेंस दिखीं।
<

Lebanon's health minister says 8 killed, 2,750 wounded by exploding pagers across the country, reports AP. pic.twitter.com/caNylGWT4D

— Press Trust of India (@PTI_News) September 17, 2024 >
पेजर ही क्यों : पेजर एक वायरलेस डिवाइस होता है जिसका उपयोग संदेश भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है। यह आमतौर पर छोटे स्क्रीन और लिमिटेड कीपैड के साथ आता है। इसकी मदद से संदेशों, अलर्ट्स, या कॉल्स को जल्दी से प्राप्त किया जा सकता है। आज के टेक्नोलॉजी के युग में इसे आसानी से हैक किया जा सकता है।
 
मोबाइल हैक के डर से पेजर इस्तेमाल की सलाह : मीडिया खबरों के अनुसार जिन पेजर्स में विस्फोट हुआ उन्हें हाल में ही हिजबुल्लाह ने अपने सदस्यों को इस्तेमाल करने को दिया था। गाजा जंग शुरू होने के बाद हिजबुल्लाह ने अपने सदस्यों से मोबाइल फोन का उपयोग न करने को कहा था।

इजराइल के किसी संभावित हमले से बचने के लिए यह सलाह दी गई थी। जुलाई में हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह ने लोगों से मोबाइल डिवाइस और सीसीटीवी का इस्तेमाल बंद करने को कहा था, क्योंकि उन्हें डर था कि इजराइली एजेंसी इन्हें हैक कर सकती है।

ईरान के राजदूत भी घायल : लेबनान की वेबसाइट नहरनेट के मुताबिक ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी पेजर विस्फोट में घायल हो गए हैं, लेकिन उनकी चोटें गंभीर नहीं हैं। अरब मीडिया की खबरों के मुताबिक हिजबुल्लाह संगठन से जुड़े हजार से ज्यादा सदस्यों को निशाना बनाया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर कटाक्ष, बोले- ट्यूटर बदलना बहुत जरूरी है...

Secular Civil Code लागू करेगी मोदी सरकार, लोकसभा में बोले PM ने किया ऐलान

आज हमने किसान भी खत्म कर दिया और जवान भी, मोदी साहब किसानों को देशद्रोही मत समझिए

Farmer Protest : 16 को देशभर में ट्रैक्टर मार्च, 18 दिसंबर को पंजाब में रेल रोको आंदोलन, एक दिन आगे बढ़ा दिल्ली चलो मार्च

H-1B Visa को लेकर चौंकाने वाली खबर, 50% तक की गिरावट, ट्रंप से पद ग्रहण से पहले टेंशन में क्यों भारतीय

EVM के आरोप का कोई सिर-पैर नहीं, INDIA Alliance के दल नहीं एकमत, अभिषेक बनर्जी ने कहा- नहीं हो सकती कोई गड़बड़ी, सबूत दिखाएं

उस्ताद जाकिर हुसैन के बारें में 5 ऐसी बातें जो संगीत प्रेमियों को पता होनी चाहिए

जब नवविवाहित जोड़े ने रद्द किया भोज समारोह, जानिए क्‍या है मामला...

धर्म संसद का विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद कर रहे हैं आयोजन

फ्लेवर्स ऑफ इंडिया 2024 : CM मोहन यादव बोले- समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान

अगला लेख