भारत का मोस्टवांटेड बना पाकिस्तान का 'साहब'

Webdunia
बुधवार, 17 जनवरी 2018 (15:23 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने कहा है कि जमात उद दावा के प्रमुख और मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद के खिलाफ देश में कोई मामला नहीं है।
 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने एक टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में हाफिज सईद को न केवल निर्दोष बताया कि बल्कि उन्हें काफी इज्जत भी बख्शी। उन्होंने कहा कि हाफिज सईद साहब के खिलाफ पाकिस्तान में कोई मामला नहीं है और इसलिए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है।
 
अब्बासी ने हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई करने की बाबत पूछे गए सवाल पर कहा कि कार्रवाई उस व्यक्ति पर की जा सकती है, जिसके खिलाफ कोई मामला दर्ज हो।
 
प्रधानमंत्री अब्बासी ने पाकिस्तान के विदेशमंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ के उकसावे वाले बयान को लेकर पूछे गए प्रश्न पर भारत के साथ युद्ध की आशंका से इंकार किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा कहता आया है कि भारत के साथ बातचीत के द्वार सदैव खुले हैं।
 
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद दोनों देशों के बीच आई खटास के बारे में पूछे जाने पर अब्बासी ने कहा कि अमेरिकी सेना के साथ बातचीत अब भी जारी है। उन्होंने कहा कि जब आपकी संप्रभुता को चुनौती मिलती है तो आप पूरे विश्व से युद्ध करने को तैयार हो जाते हैं।
 
गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नववर्ष के मौके पर कहा था कि पाकिस्तान को अरबों डॉलर की मदद दी गई और वह आतंकवाद पर कार्रवाई करने को लेकर हमारे पूर्व शासकों को मूर्ख बनाता रहा। अमेरिकी प्रशासन के दबाव के बाद पाकिस्तान ने हाफिज सईद के संगठन जमात उद दावा समेत 72 आतंकवादी संगठनों को काली सूची में डाल दिया था।
 
पाक को अमेरिकी सहायता में कटौती किए जाने के अमेरिकी प्रशासन की चेतावनियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए अब्बासी ने कहा हमारी सेनाएं जब आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई हैं तब अमेरिका की ओर से इस तरह के बयान चिंतित करने वाले हैं। (वार्ता)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

नकदी बरामदगी विवाद को लेकर न्यायमूर्ति वर्मा का इलाहाबाद हाई कोर्ट में तबादला

फिर मिली राजस्थान के सीएम भजनलाल को जान से मारने की धमकी, आरोपी हिरासत में

राणा सांगा का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान : रविशंकर प्रसाद

मोदी से मिलने को बेताब मोहम्‍मद यूनुस क्‍यों पहुंचे चीन, भारत ने क्‍यों लिखी चिट्ठी, आखिर क्‍या है दोनों देशों का प्‍लान?

राज्यसभा में सपा सांसद सुमन को नहीं दी बोलने की अनुमति, विपक्ष ने किया वॉकआउट

अगला लेख