पाकिस्‍तान ने चीन के आगे फैलाए हाथ, मांगा 2 अरब डॉलर का कर्ज

Webdunia
मंगलवार, 29 मई 2018 (13:12 IST)
गहरे आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्‍तान के हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि सरकार अपने खर्चों का भुगतान करने की स्थिति में भी नहीं है। वह आर्थिक संकट में फंसता जा रहा है। अमेरिका से निराशा हाथ लगने के बाद अब उसने चीन की तरफ दोबारा हाथ फैलाते हुए दो अरब डॉलर कर्ज की मांग की है।


खबरों के मुताबिक, चीन द्वारा पाकिस्‍तान को दिया गया कर्ज इस साल जून तक 5 अरब डॉलर तक पहुंचने वाला है। इस कर्ज का उपयोग पाकिस्‍तान अपने कम होते विदेशी मुद्रा भंडार को बचाने में करना चाहता है। यह भंडार पिछले साल 16.4 अरब डॉलर के मुकाबले पिछले सप्ताह मात्र 10.3 अरब डॉलर तक रह गया है। पाकिस्‍तान में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि इस साल जुलाई में आम चुनाव के बाद पाकिस्‍तान को 2013 के बाद अपने दूसरे बेलआउट पैकेज के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से सहायता मांगनी पड़ सकती है।

पाकिस्‍‍तान दो अरब डॉलर तक मदद के लिए बीजिंग से बात कर चुका है और संभवत: जल्द ही उसे यह मदद मिल जाए। पिछले सप्ताह ही पाकिस्‍तान सरकार ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तीन बैंकों से भी करीब 20 करोड़ डॉलर का कर्ज मांगा है, जो उसे बैंक ऑफ दुबई, अमीरात एनबीडी और नूर बैंक से एक साल के लिए मिलेगा।

वहीं दूसरी ओर चीन ने पा‍किस्‍तान को पूर्व में दिए 50 करोड़ डॉलर के कर्ज की शर्तों में छूट देने की मंजूरी भी दे दी है। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने पाकिस्‍तान को जून 2012 में यह कर्ज दिया था, जो अगले माह परिपक्व होने वाला है। चीन ने इसकी परिपक्वता अवधि एक साल और बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। यद्यपि पाकिस्‍तान इस रकम का इस्तेमाल नहीं कर सकता है, क्योंकि यह सिर्फ उसका विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने के लिए है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख