पाक विदेश मंत्री ने नरेन्द्र मोदी को ‘आतंकवादी’ कहा

Webdunia
बुधवार, 4 अक्टूबर 2017 (01:16 IST)
इस्लामाबाद-नई दिल्ली। कूटनीतिक शिष्टाचार और सिद्धांतों का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘आतंकवादी’ करार दिया और कहा कि ‘एक आतंकवादी पार्टी’ भारत सरकार चला रही है। 
 
भाजपा ने पाकिस्तानी मंत्री पर पलटवार करते हुए कहा कि यह ‘राजनीतिक ओछापन’ है। आसिफ ने यह टिप्पणी संयुक्त राष्ट्र महासभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पिछले माह के भाषण के जवाब में जिओ टीवी के ‘कैपिटल टॉक शो’ में की। सुषमा ने अपने भाषण में पाकिस्तान पर 'आतंकवाद का उत्पादन और निर्यात’ करने के आरोप लगाए थे।
 
भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिंहा राव ने कहा, ‘यह आतंकवादी संगठनों की गुलाम शक्तिहीन सरकार में पाकिस्तान के विदेश मंत्री का सियासी ओछापन है। यह बुजदिलाना टिप्पणी दुनिया के सामने पाकिस्तान के आतंकवादी चेहरे को बेनकाब करने की प्रधानमंत्री की कामयाब कूटनीति पर पाकिस्तान की हताशा दर्शाती है। इन बेहद फूहड़ और गैरजिम्मेदाराना टिप्पणियों से साफ हो रहा है कि पाकिस्तान हताश हो रहा है।’ 
 
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में ‘नियंत्रण रेखा और कामकाजी’ सीमा से लगे इलाकों में सरहद पार से गोलीबारी में कश्मीरियों और असैनिकों की मौत पर चर्चा करते हुए यह टिप्पणी की।
 
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार आसिफ ने कहा, ‘एक आतंकवादी इस वक्त उनका (भारत का) प्रधानमंत्री है। एक ऐसा शख्स जिनके हाथ गुजरात के मुसलमानों के खून से रंगे हैं।’ पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा, ‘एक आतंकवादी पार्टी उन पर (भारत पर) राज कर रही है - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उन पर राज कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी उसके आनुषांगिक संगठन जैसी है।’
 
आसिफ ने कहा, ‘दशहरा में वे खलनायकों के पुतले जलाते हैं...उन्होंने रोहिंग्या मुसलमानों को आतंकवादी घोषित किया है।’ शो के मेजबान हामिद मीर ने आसिफ को याद दिलाया, ‘लेकिन नरेन्द्र मोदी एक चुने हुए ‘आतंकवादी’ हैं।’
 
मंत्री ने जवाब में कहा, ‘राष्ट्र जो एक आतंकवादी को चुनता है...किस तरह का राष्ट्र है?’ आसिफ ने अपना रूख साफ करते हुए दावा किया, ‘देखें भारतीय प्रधानमंत्री किस तरह की भाषा इस्तेमाल करते हैं, जिस तरह गाय से जुड़े मुद्दों पर मुसलमान मारे जा रहे हैं। और अभी हाल में, दशहरा में उन्होंने रोहिंग्या मुसलमानों के पुतले चार बार फूंके।’
 
पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा कि हालांकि भारत दूसरों को बहुत जल्द आतंकवादी घोषित करता है, ‘सबसे बड़े आतंकवादी वह (मोदी) हैं। जब वह (गुजरात के) मुख्यमंत्री थे, उनकी निगरानी में मुसलमानों का बलात्कार किया गया और कत्ल किया गया। अमेरिका ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया था।’ (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नामीबिया, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा

डोनाल्‍ड ट्रम्‍प का नया टैरिफ बम, ईराक समेत इन देशों पर लगाया 30% Tariff, भारत के लिए क्या है राहत की बात

Air India Plane Crash : अहमदाबाद विमान हादसे का खुलेगा राज, AAIB जल्‍द जारी करेगा जांच रिपोर्ट

Maharashtra : मासिक धर्म की जांच के लिए छात्राओं के कपड़े उतरवाए गए, 8 पर मामला दर्ज

धर्मांतरण रैकेट की जड़ें तलाशेगी ATS, छांगुर बाबा और नीतू एक हफ्ते के पुलिस रिमांड पर

अगला लेख