पाक सरकार की सख्ती से मुश्किल में हाफिज सईद

Webdunia
गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018 (09:27 IST)
लाहौर। पाकिस्तान सरकार की ओर से हाफिज सईद द्वारा चलाये जाने वाले मदरसों और स्वास्थ्य सुविधाओं के खिलाफ कार्रवाई से इस कुख्यात आतंकी की मुश्किल बढ़ गई है। मुंबई हमले के मास्टर माइंड सईद का कहना है कि वह सरकार की इस अवैध कार्रवाई को अदालत में चुनौती देगा।
 
प्रतिबंधित समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने के दबाव के बीच पाकिस्तान ने सईद से जुड़े जमात-उद-दावा और फलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन द्वारा चलाये जाने वाले एक मदरसे तथा चार डिस्पेंसरी पर नियंत्रण कर लिया।
 
सरकार की कार्रवाई के बाद सईद ने कहा, 'बिना किसी कानूनी आधार के मुझे 10 महीने तक हिरासत में रखने के बाद, सरकार अब हमारे स्कूलों, डिस्पेंसरी, एम्बुलेंस और अन्य संपत्तियों को नियंत्रण में लेने के लिए अधिसूचना जारी कर रही है। इससे पंजाब, बलूचिस्तान, सिंध, आजाद कश्मीर और उत्तरी भागों में चलने वाले हमारे राहत अभियानों पर असर पड़ेगा।'
 
गृह मंत्रालय की अधिसूचना की प्रति के मुताबिक, '2018 की अधिसूचना संख्या-2 के तहत संघीय सरकार जमात-उद-दावा और फलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन से जुड़ी (चल, अचल और मानव संसाधन) संपत्तियों को जब्त करने और नियंत्रण में लेने का निर्देश देती है। यह अधिसूचना 10 फरवरी को जारी की गयी है।
 
अपने कार्यकर्ताओं के नाम संदेश में सईद ने सभी से शांति बनाए रखने और सरकार की कार्रवाईयों के खिलाफ कोई हिंसा नहीं करने की अपील की है।
 
सईद ने कहा कि यह सबसे मुश्किल वक्त है, लेकिन कार्यकर्ता शांति बनाए रखें। शासक राजाओं से ज्यादा वफादारों के रूप में काम कर रहे हैं। भारत कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को लागू करने पर कभी विचार नहीं करता, लेकिन हमारे शासकों ने जमात-उद-दावा और फलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन जैसे देशभक्त संगठनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति की ओर से आदेश पारित करवाया है। 
 
जमात-उद-दावा प्रमुख का कहना है कि पाकिस्तान सरकार अमेरिका और भारत को खुश करने के लिए हमारे खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। इस अवैध कार्रवाई के खिलाफ हम अदालत में अपनी लड़ाई लड़ेंगे। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में पूरे किए 11 साल

क्यों रद्द हुई एनएसए अ‍जीत डोभाल की रूस यात्रा?

मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? लालू यादव के परिवार से ऐश्वर्या राय का सवाल

हाईवे पर खुलेआम रंगरेलियां, भाजपा नेता धाकड़ को मिली जमानत, महिला अब भी फरार

खंडवा में निर्भया जैसी बर्बरता, गैंगरेप के बाद महिला के प्रायवेट पार्ट को क्षति पहुंचाई, महिला की दर्दनाक मौत

सभी देखें

नवीनतम

ओवैसी का बिहार में बड़ा दांव, महागठबंधन के साथ गठजोड़ की कोशिश

तंत्र मंत्र से हिंदू लड़कियों का शिकार, बंधक बनाकर भाई और दोस्‍तों से करवाया गैंगरेप, पांचवी FIR दर्ज, SIT करेगी जांच

LIVE: गांधीनगर में बोले पीएम मोदी, सिंदूरी सागर की गर्जना दिख रही है, आतंकवाद के कांटे को निकालकर रहेंगे

दूसरी बार पिता बने तेजस्वी यादव, शेयर की बच्चे की तस्वीर

गांधीनगर में पीएम मोदी बोले, हमने तय कर लिया है कांटे को निकालकर रहेंगे

अगला लेख