फवाद के बाद शेख रशीद भी गिरफ्तार, इमरान खान पर भी गिरफ्तारी की तलवार

Webdunia
गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023 (08:11 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आर्थिक संकट के बीच सियासी उठापटक का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर शिकंजा लगातार कस रहा है। पुलिस ने फवाद चौधरी के बाद इमरान सरकार में मंत्री रहे शेख रशीद को भी गिरफ्तार कर लिया है। माना जा रहा है कि फवाद और रशीद के बाद इमरान को भी कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है।  
 
शेख रशीद को रात साढ़े 12 बजे रावलपिंडी से गिरफ्तार गिया गया। रशीद को इमरान खान का कट्टर समर्थक माना जाता है। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से आ रही खबरों के अनुसार, रशीद के पास से हथियार और शराब की बोतलें भी बरामद की गई है।
 
पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के नेता राजा इनायत उर रहमान की शिकायत पर शेख रशीद को गिरफ्तार किया गया है। पीपीपी नेता ने इस्लामाबाद के आबपारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि शेख रशीद ने आरोप लगाया है कि पूर्व राष्ट्रपति और पीपीपी के अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी इमरान खान की हत्या की साजिश रच रहे हैं। रशीद ने जरदारी पर भ्रष्टाचार से पैसा कमाने का भी आरोप लगाया था।
 
गिरफ्तारी के बाद शेख रशीद को सेक्रेटरिएट पुलिस स्टेशन में रखा गया है। रशीद ने गिरफ्तारी के बाद कहा कि उनका कुसूर इतना है कि वह इमरान खान के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह के कहने पर उनकी गिरफ्तारी हुई है।  
 
इस बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने शेख रशीद की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘हमारे इतिहास में कभी भी हमारे पास पाकिस्तान के पूरी तरह से बदनाम चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त ऐसी पक्षपाती, प्रतिशोधी कार्यवाहक सरकार नहीं थी। उन्होंने सवाल किया कि क्या पाकिस्तान एक सड़क आंदोलन को वहन कर सकता है जिसकी ओर हमें धकेला जा रहा है।'

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख