हद से ज्‍यादा खूबसूरत हैं, इसलिए ओलंपिक से एक्‍जिट हो गईं ये तैराक, आखिर क्‍या है सच?

खिलाड़ियों ने कहा- लुआना अलोंसो इतनी हॉट है कि वे गोल पर फोकस नहीं कर पा रहे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (16:35 IST)
वो बहुत खूबसूरत हैं। बहुत हसीन है। उसे देखकर हमारा ध्‍यान भटकता है। एक खूबसूरत महिला तैराक के खिलाफ इस तरह की कई शिकायतें की गईं। अथॉरिटी ने जांच की। जांच में तैराक सचमुच खूबसूरत पाई गईं। कहा जा रहा है कि खूबसूरती के इल्‍जाम में इस महिला तैराक को ओलंपिक से जाने के लिए कह दिया गया है।

कुछ खिलाड़ियों ने सुंदरता की शिकायत की थी : दरअसल, फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहे ओलंपिक 2024 में एक बेहद अजीब खबर सामने आई है। पैराग्वे की 20 साल की तैराक लुआना अलोंसो का ज्यादा सुंदर होना उनके लिए मुश्किल बन गया। उनको ओलंपिक विलेज में कमरा खाली करने कहा गया और ओलंपिक छोड़कर वापस अपने देश लौटने बोल दिया गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक ओलंपिक में भाग लेने पहुंचे पैराग्वे के कुछ खिलाड़ियों ने अधिकारियों से लुआना की सुंदरता को लेकर शिकायत की थी।

ध्यान भटकाने वाली सुंदरता : ओलंपिक में भाग लेने पहुंचे खिलाड़ियों का कहना था कि लुआना इतनी खूबसूरत हैं कि वो खेल पर ध्यान नहीं लगा पा रहे हैं। शिकायत दर्ज कराने के बाद जब अधिकारियों ने इस तरफ ध्यान दिया को उनका भी यही मानना था इस एथलीट की सुंदरता ध्यान भटकाने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लुआना अलोंसो इतनी हॉट थी कि टीम के खिलाड़ी अपने गोल पर फोकस नहीं कर पा रहे थे। उनकी लुभावनी सुंदरता टीम के खिलाड़ियों का ध्यान भटका रही थी। ब्लास्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, अलोंसो ने अपनी सुंदरता के कारण पेरिस ओलंपिक में कई लोगों का दिल जीता था, ज्यादातर पेरिस ओलंपिक के एथलीटों का और यह उनके लिए काफी महंगा साबित हुआ, क्योंकि उनके साथी उनकी सुंदरता को संभाल नहीं सके।

क्‍या बोलीं लुआना अलोंसो : जैसे ही ये खबरें तूल पकड़ने लगीं, लुआना अलोंसो ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इन्हें खारिज कर दिया और क्लियर किया कि उन्हें कहीं से भी निकाला नहीं गया है। उन्होंने गलत जानकारी फैलाने वालों को लताड़ लगाई और कहा कि वो झूठ से प्रभावित नहीं होंगी और ना ही कुछ और बयान देंगी आपको बता दें कि लुआना अलोंसो 27 जुलाई को हुए महिलाओं की 100 मीटर बटरफ्लाई सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइंग से सिर्फ 0.24 सेकंड से रह गई थीं। इसके तुरंत बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि वो 18 साल से स्विमिंग कर रही हैं और उनके इमोशन इससे जुड़े हैं।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: गौतम अदाणी के खिलाफ आरोपों पर विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही स्थगित

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में माओवादियों ने 2 लोगों की हत्या कर दी

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन अदाणी मुद्दे पर विपक्ष का भारी हंगामा, नहीं चले दोनों सदन

NDA की जीत से एक्शन में PM मोदी, संसद के बाहर कांग्रेस को सुना दी खरी खरी

अगला लेख