दीवार से उल्‍टी छलांग लगा कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

Webdunia
शनिवार, 4 नवंबर 2017 (15:00 IST)
काठमांडू। पिछले दिनों यहां आयोजित एक समारोह में नेपाल के एक पुलिस अधिकारी और स्टंटमैन  दिनेश सुनार ने दीवार से उल्‍टी छलांग लगा कर एक विश्व रिकॉर्ड बना दिया जिसे गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने भी मान्यता दी है 
 
दिनेश सुनार एक स्‍टंटमैन भी हैं और लोग उन्‍हें पार्कऑवर दिनेश के नाम से जानते है। हाल ही में दिनेश के एक करतब ने सभी को हैरत में डाल दिया। उनके करतब को देखने के बाद हर कोई यही कह रहा था क्या ऐसा भी हो सकता है? दिनेश ने एक मिनट के अंदर 18 बैकफ्लिप पार्कऑवर  मारने का रिकॉर्ड बनाया। उनका ये करतब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया। 
 
उम्र में मात्र 24 साल के दिनेश पुलिस ऑफीसर और एथलीट हैं। उन्‍हें अपने शरीर को फिट रखना पसंद है। इसके लिए वह जमकर मेहनत करते हैं। उन्‍होंने अपने स्टंट को सफलतापूर्वक सही समय के अंदर पूरा कर लिया। इतना ही नहीं, उनका प्रत्येक प्रयास संस्था के दिशानिर्देशों के अनुरूप था।  
 
गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड के अनुसार रूल बुक के अनुसार हर बैक फ्लिप 360 डिग्री के कोण पर घूमनी चाहिए और बैकफ्लिप करते समय दिनेश का हर मूव बेहद शॉर्प था। उन्होंने रूल बुक की इस शर्त को पूरा किया और जमीन पर गिरते समय उनका मुंह दीवार की ओर था। 
 
पार्कऑवर का जनक डेविड बैले को माना जाता है और सेना के जवानों को बकायदा इसकी ट्रेनिंग दी जाती है क्योंकि मात्र एक दीवार के सहारे ‍बच निकलना और अपने शरीर के मूवमेंट से अपना बचाव करना इसका उद्देश्य होता है। पार्कऑवर के कई मूवमेंट्‍स होते हैं जिनका इस्तेमाल जरूरतों के अनुसार किया जाता है।
 
दिनेश 15 वर्ष की उम्र से इसका अभ्यास कर रहे हैं और वे पार्कऑवर फ्रीरनिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं और इसके साथ ही नेपाल की स्थानीय सशस्त्र पुलिस बल में एक अधिकारी के तौर पर काम करते हैं। वे नेपाली फिल्मों में भी स्टंटमैन का काम कर चुके हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

LIVE: राज्‍यपाल से मिले हेमंत सोरेन, पेश किया सरकार बनाने का दावा

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, सरकार ने सभी दलों से की यह अपील

अजित पवार बने विधायक दल के नेता, राकांपा की बैठक में हुआ फैसला

अगला लेख