रूस-यूक्रेन के बीच शांति वार्ता रही बेनतीजा, चर्चा को लेकर यूक्रेन ने लगाया यह आरोप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 16 मई 2025 (23:45 IST)
Russia-Ukraine peace talks : रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के बीच 3 साल में पहली बार यहां हो रही शांति वार्ता शुक्रवार को 2 घंटे से भी कम समय में समाप्त हो गई। यूक्रेन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रूस पर यहां जारी शांति वार्ता के दौरान अस्वीकार्य मांगें रखने का आरोप लगाया, जिन पर पहले चर्चा नहीं की गई थी। अधिकारी ने कहा कि इन मांगों में यूक्रेन की सेनाओं को उसके नियंत्रण वाले बड़े क्षेत्र से वापस जाने के लिए कहना भी शामिल है, ताकि पूर्ण संघर्षविराम लागू किया जा सके। पर्यवेक्षकों का मानना है कि तुर्किए की मध्यस्थता वाली वार्ता के माध्यम से 3 साल से अधिक समय से चल रहे युद्ध को रोकने में तत्काल कोई प्रगति नहीं होगी।
 
यह जानकारी तुर्किए के विदेश मंत्रालय और यूक्रेन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। यूक्रेन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रूस पर यहां जारी शांति वार्ता के दौरान अस्वीकार्य मांगें रखने का आरोप लगाया, जिन पर पहले चर्चा नहीं की गई थी। अधिकारी ने कहा कि इन मांगों में यूक्रेन की सेनाओं को उसके नियंत्रण वाले बड़े क्षेत्र से वापस जाने के लिए कहना भी शामिल है, ताकि पूर्ण संघर्षविराम लागू किया जा सके।
ALSO READ: Russia-Ukraine war : वोलोदिमीर जेलेंस्की के भरोसे को डोनाल्ड ट्रंप देंगे बड़ा झटका, पुतिन ने रखी शर्त, क्या हो पाएगा रूस-यूक्रेन युद्धविराम
नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसा लग रहा था मानो रूसी प्रतिनिधिमंडल जानबूझकर अस्वीकार्य मांगें सामने रखना चाहता है ताकि आज की बैठक बेनतीजा रहे। उन्होंने कहा कि यूक्रेनी पक्ष ने दोहराया कि उसका नजरिया वास्तविक प्रगति हासिल करने पर केंद्रित है, जिसमें तत्काल संघर्षविराम और ठोस कूटनीति का मार्ग तलाशना शामिल है, जैसा कि अमेरिका, यूरोपीय साझेदारों और अन्य देशों ने प्रस्तावित किया है।
 
रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों ने युद्ध के तीन वर्षों में पहली बार प्रत्यक्ष शांति वार्ता के लिए इस्तांबुल में मुलाकात की। तुर्किए के विदेश मंत्रालय ने भी एक बयान में कहा कि बैठक समाप्त हो गई है। यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हेओरही टाइखई के अनुसार रक्षामंत्री रुस्तम उमेरोव के नेतृत्व में यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सहयोगी व्लादिमीर मेडिंस्की के नेतृत्व में रूस के एक दल के साथ बैठक की। उन्होंने बैठक की एक तस्वीर भी जारी की।
ALSO READ: Ukraine War : क्‍या अब खत्‍म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध, संघर्षविराम को लेकर पुतिन से बात करेंगे ट्रंप
रूस और यूक्रेन के अधिकारी यू-आकार की एक मेज के चारों ओर आमने-सामने बैठे। तुर्किए के विदेश मंत्री हकान फिदान ने बैठक की शुरुआत में सभी पक्षों से इस अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया और कहा कि यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि संघर्षविराम यथाशीघ्र हो। अधिकारियों और पर्यवेक्षकों का मानना है कि तुर्किए की मध्यस्थता वाली वार्ता के माध्यम से 3 साल से अधिक समय से चल रहे युद्ध को रोकने में तत्काल कोई प्रगति नहीं होगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है हार्ट अटैक और कोरोना वैक्सीन का संबंध, एम्स दिल्ली की स्टडी में हुआ खुलासा

POK के मामले में ये 5 गलतियां भारत को पड़ी भारी, नहीं तो कुछ और होती कहानी

क्या है हार्ट अटैक और कोरोना वैक्सीन का संबंध, एम्स दिल्ली की स्टडी में हुआ खुलासा

Ayushman card से मुफ्त होता है इलाज पर क्या है क्लेम का प्रोसेस, जानिए

ड्राइवर की खुद की गलती से हुई मौत तो मुआवजा देने के लिए बाध्य नहीं बीमा कंपनियां, SC का बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

CM धामी ने की कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, 'थूक जिहाद' को लेकर दी यह चेतावनी

क्या थमेगा रूस-यूक्रेन युद्‍ध, डोनाल्ड ट्रंप के फोन पर पुतिन का जवाब- लक्ष्य को पाने से पहले नहीं रुकेगा

ऑर्केस्ट्रा के नाम पर देह व्यापार, 271 लड़कियों को किया रेस्क्यू, 23 महिलाओं समेत 191 आरोपी गिरफ्तार

Weather Update : मंडी में बादल फटने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हुई, 31 लापता लोगों की तलाश जारी

विदेशी मुद्रा व्यापार धोखाधड़ी मामला : ED ने स्पेन में 131 करोड़ रुपए की नौका और 2 मकान जब्त किए

अगला लेख