वैश्विक नेताओं से पीएम मोदी ने की अपील, आतंकवाद का ना हो राजनीतिकरण

Webdunia
मंगलवार, 24 सितम्बर 2019 (08:59 IST)
न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र और वैश्विक नेताओं से आतंकवाद के किसी भी रूप में अंतर नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि आतंकवादियों को हथियार और धन नहीं मिले यह सुनिश्चित करने की जरुरत है। आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई को लेकर हमें संयुक्त राष्ट्र और वित्तीय कार्रवाई कार्यबल की काली सूची का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। हमें इन प्रक्रियाओं को लागू करना चाहिए तथा इसे अधिक मजबूत करना चाहिए।

मोदी ने भारतीय समयानुसार मंगलवार को यहां संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में ‘आतंकवाद एवं हिंसक उग्रवाद पर रणनीतिक प्रतिक्रिया’ विषय पर आयोजित चर्चा के दौरान यह बात कही। इस चर्चा में विश्व के विभिन्न नेताओं ने हिस्सा लिया।

मोदी ने कहा कि हमें आतंकवाद के किसी भी रूप में अंतर नहीं करना चाहिए। आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई को लेकर हमें संयुक्त राष्ट्र और वित्तीय कार्रवाई कार्यबल की काली सूची का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। हमें इन प्रक्रियाओं को लागू करना चाहिए तथा इसे अधिक मजबूत करना चाहिए।
ALSO READ: कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र में हुई बैठक में क्या हुआ
विदेश मंत्रालय में सचिव गितेश शर्मा ने कहा, प्रधानमंत्री ने भारत के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक मूल्य, विविधता और समावेशी विकास आतंकवाद, उग्रवाद और कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाली विचारधारा के खिलाफ सबसे महत्वपूर्ण हथियार हैं।

भारत ने आतंकवाद और हिंसा को बढ़ावा देने वाली सामग्री से साइबर स्पेस को दूर रखने के लिए ‘क्राइस्टचर्च कॉल’ का समर्थन किया है। मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ उसी तरह की वैश्विक एकजुटता और तत्परता का आह्वान किया जैसा दुनिया जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों के खिलाफ एकजुटता व्यक्त करती है।
ALSO READ: देश के 27 करोड़ लोग गरीबी से आए बाहर, संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट से हुआ खुलासा
मोदी ने कहा, दुनिया में कहीं भी होने वाले आतंकवादी हमले को आतंकवाद माना जाना चाहिए। अच्छा और बुरा आतंकवाद नहीं। मोदी ने बहुपक्षीय स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ सहयोग का संस्थागत होने का भी सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि भारत इस क्षेत्र में अपने मित्र देशों के साथ जारी सहयोग को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Lok Sabha Elections 2024 : मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार

Lok Sabha Elections : राहुल गांधी का दावा, प्रधानमंत्री मोदी गिराना चाहते हैं हिमाचल की सरकार

मोदी, शाह और फडणवीस ने गडकरी की हार के लिए काम किया, संजय राउत का दावा

बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन गिरफ्तार, अस्पताल में आग लगने से हुई थी 7 नवजात की मौत

नहीं थम रहा गर्मी का कहर, देश के 37 शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक

Cyclone Remal का खौफ, ट्रेनों को जंजीरों और तालों से बांधा

Lok Sabha Elections 2024 : मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार

बंगाल के तट से टकराया Cyclone Remal, NDRF की 14 टीमों ने संभाला मोर्चा

अगला लेख