ईरान पर हमले के बीच बेंजामिन नेतन्‍याहू ने PM मोदी से की बात

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 13 जून 2025 (22:22 IST)
Israel-Iran War : इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर किए गए हमलों के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने के कूटनीतिक प्रयास के तहत भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई वैश्विक नेताओं से बात की। कल रात से अब तक नेतन्याहू ने जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, भारत के प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सहित कई वैश्विक नेताओं से बात की है। वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर से बात करेंगे। भारत ने दोनों देशों से तनाव बढ़ाने वाले किसी भी कदम से बचने की अपील की।
 
इसराइली प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक संक्षिप्त बयान में कहा गया कि कल रात से अब तक नेतन्याहू ने जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, भारत के प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सहित कई वैश्विक नेताओं से बात की है।
ALSO READ: Israel Attack On Iran : इजरायल ने ईरान के एटमी ठिकानों पर किया भयानक अटैक, पूरी दुनिया में हड़कंप
इसमें कहा गया कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर से बात करेंगे। बयान के मुताबिक, वैश्विक नेताओं ने ईरान की धमकी के मद्देनजर इसराइल की रक्षा जरूरतों के प्रति समझ दिखाई; प्रधानमंत्री ने कहा कि वह आने वाले दिनों में उनके साथ संपर्क में बने रहेंगे। इसराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने भी अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से बातचीत की।
 
इसराइल के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में सार के हवाले से कहा गया, आज तक मैंने भारत, जर्मनी, फ्रांस, इटली, हंगरी, पैराग्वे, पनामा, साइप्रस और यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों से बात की है। उन्होंने कहा, हाल के घंटों में, मैं दुनियाभर के विदेश मंत्रियों के साथ बातचीत पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं, जिसमें मैंने मंत्रिमंडल के निर्णय और उसके कारणों तथा आईडीएफ की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया है।
ALSO READ: Israel-Hamas War : इसराइल ने गाजा पर फिर किए हमले, कम से कम 60 लोगों की मौत
सार ने कहा, यह विदेश मंत्रालय के अधिकारियों, इसराइली राजदूतों और दुनियाभर के प्रतिनिधियों को हमारी हसबराह (कूटनीति और सार्वजनिक कूटनीति) गतिविधियों से संबंधित पहलुओं पर निर्देश देने के समानांतर है। भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह ईरान और इसराइल के बीच हाल के घटनाक्रमों से ‘बेहद चिंतित’ है और बन रही स्थिति पर ‘बारीकी से नजर रख रहा है’।
 
भारत ने दोनों देशों से तनाव बढ़ाने वाले किसी भी कदम से बचने की अपील की। अंतरराष्ट्रीय मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक इसराइल ने ईरान के विभिन्न स्थानों पर हमले किए हैं, जिनमें परमाणु और मिसाइल स्थलों तथा शीर्ष सैन्य अधिकारियों को निशाना बनाया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

भारत ने की म्यांमार में सर्जिकल स्ट्राइक? उल्फा का दावा, 3 नेता ड्रोन हमले में मरे, सेना का इनकार

रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, एजेंट्स को बड़ा झटका! जानिए क्या बदलाव हुए

कांवड़ मार्ग पर ढाबों के लिए क्यूआर कोड, सुप्रीम कोर्ट का यूपी सरकार को नोटिस

LIVE : नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, 5 साल में 1 करोड़ नौकरी देगी सरकार

भाजपा ने बताया, मोदी सरकार ने किस तरह महंगाई पर नियंत्रण रखा?

अगला लेख