Russia-Ukraine War : ऋषि सुनक ने किया यूक्रेन के जवानों के साहस को सलाम

Webdunia
शनिवार, 25 फ़रवरी 2023 (00:00 IST)
लंदन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष के एक साल पूरा होने के अवसर पर अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ मिलकर ‘परावर्तन के राष्ट्रीय क्षण’ का नेतृत्व किया और शुक्रवार को 10 डाउनिंग स्ट्रीट के दरवाजे पर यूक्रेन के ध्वज के रंगों के अनुसार नीले एवं पीले रंग की माला टांगी।

भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने डाउनिंग स्ट्रीट में सैन्यकर्मियों के साथ यूक्रेनवासियों की बहादुरी और साहस के सम्मान में अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 11 बजे एक मिनट का मौन रखा। गौरतलब है कि पिछले साल 24 फरवरी को ही रूस ने यूक्रेन पर हमले किए थे और एक साल पूरा होने के बाद भी यूक्रेनवासी अग्रिम मोर्चे पर पूरी तरह डटे हैं।

सुनक ने ब्रिटेन में यूक्रेनी राजदूत वाद्यम प्रिस्टाइको के अलावा यूक्रेनी सशस्त्र बलों के सदस्यों के साथ-साथ यूक्रेन के समर्थन में सरकार के इंटरफ्लेक्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का समर्थन करने वाले 10 देशों के प्रतिनिधियों की मेजबानी भी की।

सुनक ने कहा, जैसा कि हमारे महाद्वीप (यूरोप) में पूर्ण युद्ध शुरू हुए एक साल पूरा हो चुका है, मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे हमारे यूक्रेनी दोस्तों के साहस और बहादुरी को सलाम करें, जिन्होंने हर घंटे अपने देश के लिए वीरतापूर्वक लड़ाई लड़ी है।

उन्होंने कहा, मुझे गर्व है कि ब्रिटेन इस भयानक संघर्ष के माध्यम से यूक्रेन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। मैं आज डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर बहादुर यूक्रेनी सैनिकों के समर्थन में खड़ा हूं। मेरे विचार उन सभी के साथ होंगे, जिन्होंने स्वतंत्रता की रक्षा के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया है और यूरोप में शांति कायम की है।

ऑपरेशन इंटरफ्लेक्स यूक्रेनी सशस्त्र बलों के लिए एक ब्रिटिश नेतृत्व वाला बहुराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिसमें न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, लिथुआनिया, नॉर्वे, डेनमार्क, नीदरलैंड, स्वीडन और फिनलैंड भी शामिल हैं।

ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय ने भी बकिंघम पैलेस से एक बयान जारी कर अकारण हमले की निंदा की। उन्होंने कहा, अब एक साल हो गया है कि यूक्रेन के लोगों ने अपने देश पर एक अकारण पूर्ण पैमाने पर हमले की अकल्पनीय पीड़ा सही है। उन्होंने (यूक्रेनवासियों ने) इस तरह की मानवीय त्रासदी का सामना करने में वास्तव में उल्लेखनीय साहस और लचीलापन का परिचय दिया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख