बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर रॉकेटों से हमला, सैन्य शिविरों पर हमले किए गए नाकाम

Webdunia
गुरुवार, 8 जुलाई 2021 (08:42 IST)
बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर 3 रॉकेट दागे जाने की सूचना है। इराक सेना ने समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से बताया है कि बगदाद में अमेरिका दूतावास पर 3 रॉकेट दागे गए। पूर्वी सीरिया में अमेरिका नीत गठबंधन सेनाओं के शिविर पर बुधवार को ड्रोन से हुए एक हमले को अमेरिका समर्थित सीरियाई लड़ाकों और अमेरिकी सैनिकों ने नाकाम कर दिया। 'सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स' ने यह जानकारी देते बताया कि पड़ोसी देश इराक में अमेरिकी सेना के शिविर पर रॉकेट दागे गए जिसमें 2 लोगों को मामूली चोट आई।

ALSO READ: नारायणपुर में खदान पर नक्सलियों का हमला, गाड़ियों में लगाई आग, कर्मचारियों के अपहरण की भी सूचना
 
सीरिया-इराक सीमा के क्षेत्रों में पिछले महीने पूर्वी सीरिया में अमेरिका के हवाई हमलों में 4 इराकी लड़ाकों के मारे जाने के बाद अमेरिकी सेनाओं और ईरान समर्थित लड़ाकों के बीच तनाव बढ़ गया है। यह हमला उसी का नतीजा है। अमेरिका नीत गठबंधन सेनाओं के प्रवक्ता कर्नल वेन मरोटो ने बताया कि पश्चिमी इराक में अल-असद एयर बेस पर दोपहर में 14 रॉकेट से हमला किया गया।
 
मरोटो ने बात में ट्वीट किया कि ऐन अल असद बेस पर रॉकेट हमले के बाद सौ प्रतिशत जवाबदेही। दो कर्मियों को मामूली चोटें आईं। उन्होंने कहा कि क्षति की समीक्षा की जा रही है। इराक के सुरक्षा बलों से संबद्ध सुरक्षा मीडिया प्रकोष्ठ ने कहा कि मोबाइल रॉकेट लांचर आटे के थैलों से लदे एक ट्रक में रखा गया था और उसे बगदादी गांव के पास रखा गया था, जहां से हमला किया गया।
 
मरोटो ने बाद में ट्वीट किया कि ऐन अल असद बेस पर रॉकेट हमले के बाद सौ प्रतिशत जवाबदेही। दो कर्मियों को मामूली चोटें आईं। उन्होंने कहा कि क्षति की समीक्षा की जा रही है। इराक के सुरक्षा बलों से संबद्ध सुरक्षा मीडिया प्रकोष्ठ ने कहा कि मोबाइल रॉकेट लांचर आटे के थैलों से लदे एक ट्रक में रखा गया था और उसे बगदादी गांव के पास रखा गया था, जहां से हमला किया गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

'अफवाहों पर न दें ध्यान', मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर सामने आया ममता के भतीजे का बयान, BJP पर लगाया बड़ा आरोप

इलेक्ट्रिक वाहन नीति से तैयार होंगी 20000 नौकरियां, जानिए क्‍या है दिल्ली सरकार का प्‍लान

Waqf को लेकर BJP ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, प्रदर्शनों के नाम पर भड़का रहीं हिंदू विरोधी हिंसा

जयराम रमेश का दावा, घट रही है क्रय शक्ति

क्यों भारत के हर शहर में सोने की कीमत होती है अलग, जानिए और समझिए

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: पीएम मोदी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन आज, अमित शाह और मोहन यादव भी होंगे शामिल

बैंकॉक से जूतों में छिपाकर लाया 6.3 करोड़ का सोना, मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

ट्रंप का टैरिफ पर यू टर्न, मोबाइल और कंप्यूटर को छूट, चीन को भी मिली राहत

देवास में विधायक पुत्र का माता टेकरी मंदिर में हंगामा, पुजारी को पीटा

अगला लेख