रूस ने यूक्रेन पर दागीं 75 मिसाइलें, पुतिन ने कहा- क्रीमिया पुल पर आतंकी हमले का जवाब

Webdunia
सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 (16:38 IST)
मॉस्को/कीव। यूक्रेन पर 75 मिसाइलें दागने वाले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि क्रीमिया ब्रिज पर हुआ धमाका एक आतंकवादी घटना था और इस विस्फोट में यूक्रेन की स्पेशल फोर्स शामिल थी। पुतिन ने सख्त लहजे में कहा कि यदि रूस के खिलाफ इस तरह के हमले जारी रहे तो प्रतिक्रिया और कठोर होगी। 
 
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि यूक्रेन ने तुर्की स्ट्रीम पाइपलाइन को भी उड़ाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन पर रूस का ताजा हमला उसके आतंकी कृत्यों के जवाब में किया गया गया है। दूसरी ओर, जर्मनी ने कहा है कि जी-7 यूक्रेन में स्थिति पर मंगलवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस करेगा, जिसमें जेलेंस्की भाग लेंगे।
ALSO READ: क्या है kamikaze drones जिसका इस्‍तेमाल कर रूस ने यूक्रेन में मचाई तबाही?
युद्ध के 229 दिन : रूस व यूक्रेन के बीच जारी युद्ध 229वें दिन में प्रवेश कर गया है। यूक्रेन के सैन्य प्रमुख जनरल वेलेरी ज़ालुज़्नी ने बताया कि रूस की ओर से अब तक 75 मिसाइलें दागी गई हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 41 मिसाइलों को यूक्रेन के वायु रक्षा विभाग ने मार गिराया है।
 
पत्रकारों ने सोमवार सुबह कीव में कई हमलों को देखा और सुना। साथ ही देश के अन्य शहरों से कई और विस्फोटों की रिपोर्ट मिली हैं। यूक्रेन के दक्षिणी शहर ज़ापोरिज्जिया और निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र में रात भर हुए हमले के बाद सोमवार की सुबह यहां की राजधानी कीव में विस्फोटों की आवाज सुनाई दी।
बड़े पैमाने पर हमले : स्थानीय समयानुसार तड़के करीब तीन बजे टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर ज़ापोरिज्जिया के क्षेत्रीय गवर्नर ऑलेक्ज़ेंडर स्टारुख ने पोस्ट किया, एक बहुमंजिला आवासीय इमारत फिर से नष्ट हो गई। उसमें पीड़ित हैं। निप्रॉपेट्रोस के गवर्नर वैलेंटाइन रेज़्निचेंको के मुताबिक निप्रॉपेट्रोस में रातभर ‘बड़े पैमाने पर हमले’ हुए। उन्होंने रूस पर कई क्षेत्रों में गोलाबारी का आरोप लगाया।
 
10 नागरिकों की मौत : बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक कई महीनों के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव पर सोमवार को हमले हुए। वहीं यूक्रेन के गृहमंत्री ने कहा कि रूस की ओर से कीव पर किए गए मिसाइल हमलों में 10 नागरिक मारे गए तथा 24 अन्य घायल हो गए।
 
हमें धरती से मिटाने की कोशिश : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि वे हमारा नामो-निशानमिटा देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपने टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि सोमवार सुबह पूरे यूक्रेन में हुए हमलों से पता चलता है कि रूस हमें नष्ट करने और हमें पृथ्वी पर से मिटा देने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कीव, ज़ापोरिज़्ज़िया और निप्रो में हुए विस्फोटों का भी उल्लेख किया।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala (एजेंसियां)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा के धाकड़ नेता सड़क पर कर रहे थे सेक्‍स, नेताजी की धाकड़ी हो गई वायरल, जीतू पटवारी ने बताया कुकर्म

हम भूखे मर जाएंगे, पाकिस्तानी सांसद बोले- भारत के 'वॉटर बम' का मसला सुलझाओ

UP : 43 साल बाद जेल से रिहा हुए 103 वर्षीय लखन, जानिए क्‍या है मामला...

CM योगी आदित्यनाथ गरजे, बहुत जी लिया पाकिस्तान, अब उसका टाइम पूरा हुआ

Rajasthan : भाजपा विधायक कंवरलाल की विधानसभा सदस्यता निरस्त

सभी देखें

नवीनतम

सीजफायर को लेकर शशि थरूर ने डोनाल्ड ट्रंप पर कसा तंज, बोले- क्या इसे मध्यस्थता कहते हैं?

Coronavirus : क्‍या फिर डरा रहा कोरोना, केरल में 273 मामले आए सामने, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने की यह अपील

विमानन मंत्री ने की Indigo विमान चालक दल की तारीफ, DGCA करेगा Plane घटना की पूरी जांच

26/11 से पहलगाम तक, UN में भारत ने खोली पाकिस्तान की पोल

डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका, कोर्ट ने हार्वर्ड में विदेशी छात्रों के नामांकन पर रोक संबंधी फैसले पर लगाई रोक

अगला लेख