Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रूसी मॉडल का सनसनीखेज खुलासा, पुतिन ने जहर देकर मारने की कोशिश की

Advertiesment
हमें फॉलो करें रूसी मॉडल का सनसनीखेज खुलासा, पुतिन ने जहर देकर मारने की कोशिश की
लंदन , बुधवार, 19 सितम्बर 2018 (18:27 IST)
लंदन। व्लादीमिर पुतिन के शासन की आलोचना करने वाली एक रूसी मॉडल ने बुधवार को दावा किया कि रूस के राष्ट्रपति ने उसे दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड के सैलिसबरी कस्बे में एक इतालवी रेस्तरां में जहर देकर मरवाने की कोशिश की। इस कांड में एक पूर्व रूसी जासूस और उसकी बेटी को जहर दिया गया था।
 
रूस के पूर्व डबल एजेंट सर्जेई स्क्रिपल और उनकी बेटी यूलिया मार्च महीने में घातक जहर 'नोविचोक' की वजह से जिस कस्बे में अचेत हो गए थे, उसे दोनों के बीमार होने की खबरों के बाद रविवार को विल्टशायर पुलिस ने घेर लिया।
 
पुलिस ने रविवार की घटना के नोविचोक वाली घटना से तार जुड़े होने की बात से इनकार किया है, वहीं 30 वर्षीय मॉडल अन्ना शेपिरो ने 'द सन' अखबार से कहा कि उसे और उसके पति को इस संदिग्ध जहर से निशाना बनाने की कोशिश की गई थी।
 
उसने अखबार से कहा, 'पुतिन के गुर्गों ने मुझे निशाना बनाया। वे मुझे मारना चाहते थे क्योंकि मैं पुतिन का विरोध करती हूं।' (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कर्नाटक में सियासी घमासान, राहुल मिले विधायकों से, बागियों को साधने में लगी भाजपा