सलमान रुश्दी ने किया कमला हैरिस का समर्थन, डोनाल्ड ट्रंप को बताया खोखला व्यक्ति

हैरिस हैं अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 29 जुलाई 2024 (15:05 IST)
US presidential election: मुंबई में जन्मे लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ( Kamala Harris) का समर्थन करते हुए न्यूयॉर्क में कहा है कि उपराष्ट्रपति हैरिस ही वे व्यक्ति हैं, जो पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को देश को सत्तावाद की ओर ले जाने से रोक सकती हैं। रुश्दी डोनाल्ड ट्रंप को खोखला व्यक्ति बताया है।
 
रुश्दी ने रविवार को एक डिजिटल कार्यक्रम 'साउथ एशियन मेन फॉर हैरिस' के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैरिस के प्रति अपना समर्थन जताया। इस कार्यक्रम में सांसदों, लेखकों, नीति विशेषज्ञों, उद्यमियों और प्रवासी संगठनों सहित भारतीय-अमेरिकी समुदाय की कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं।

ALSO READ: US President Election 2024: धन लक्ष्मी बनीं कमला हैरिस, एक सप्ताह में ही चंदे में मिले 200 मिलियन डॉलर
 
कमला को चुनाव लड़ते देखकर बहुत अच्छा लग रहा : रुश्दी ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण क्षण है। मैं बंबई (अब मुंबई) का लड़का हूं और एक भारतीय महिला को 'व्हाइट हाउस' (अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) के लिए चुनाव लड़ते देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। मेरी पत्नी अफ्रीकी-अमेरिकी है इसलिए हमें यह बात पसंद है कि एक अश्वेत और भारतीय महिला 'व्हाइट हाउस' के लिए चुनाव लड़ रही है।
 
हैरिस (59) अमेरिका में नवंबर में प्रस्तावित राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार हैं। उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन के इस दौड़ से हटने के बाद पिछले सप्ताह राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा की थी। हालांकि अभी डेमोक्रेटिक पार्टी ने उन्हें अपना आधिकारिक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।

ALSO READ: जो बाइडेन के हटने के बाद कमला हैरिस की जीत के बारे में सर्वे क्या कहते हैं?
 
समर्थन का आधार केवल जातीयता नहीं : ब्रिटिश-अमेरिकी उपन्यासकार रुश्दी (77) ने साथ ही कहा कि उनके समर्थन का आधार केवल जातीयता नहीं है। उन्होंने उपराष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार जे डी वेंस की भारतीय-अमेरिकी पत्नी और दक्षिण कैरोलिना की पूर्व भारतीय-अमेरिकी गवर्नर का जिक्र करते हुए कहा कि हम ऊषा वेंस या निक्की हेली के लिए इस तरह एकत्र नहीं होते।
 
रुश्दी ने कहा कि यह जोश इसलिए है, क्योंकि 1 सप्ताह के भीतर ही अमेरिकी राजनीति में कुछ असाधारण, परिवर्तनकारी घटित हुआ है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार के तौर पर कमला हैरिस के आने से बातचीत का रुख पूरी तरह से बदल गया है और यह आशावाद और सकारात्मक, दूरगामी सोच के साथ बदला है।

ALSO READ: US Presidential Election : डोनाल्ड ट्रम्प या कमला हैरिस, भारत के लिए कौन होगा ज्यादा फायदेमंद?
 
रुश्दी ने इस बात पर जोर दिया कि समुदाय को हैरिस को सफल बनाना होगा, क्योंकि हम विकल्प को जीतने नहीं दे सकते। उन्होंने राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (78) का जिक्र करते हुए कहा कि वे एक ऐसे खोखले आदमी हैं जिनमें एक भी अच्छा गुण नहीं है और वे इस देश को सत्तावाद की ओर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा नहीं हो सकता। रुश्दी ने कहा कि हैरिस ही वे व्यक्ति हैं, जो उन्हें (ट्रंप को) रोक सकती हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप के टैरिफ का क्या और कितना होगा असर

चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में निशाने पर इस्कॉन, जबरन बंद कराया मंदिर

LIVE: झारखंड में आज मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

अगला लेख