ब्रेन को इंटरनेट पर अपलोड कराना चाहते हैं ?

Webdunia
शनिवार, 17 मार्च 2018 (17:12 IST)
सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका की सिलिकॉन वैली में एक अरबपति शख्स ने एक कंपनी को 6.4 लाख रुपए दिए हैं ताकि उनकी हत्या की जा सके और उनके दिमाग को संरक्षित करके रखा जाए। 32 साल के सैम आल्टमैन का मकसद है कि जब साइंस और अधिक तरक्की कर लेगा तो उनके ब्रेन को कंप्यूटर पर अपलोड किया जा सकेगा और वे हमेशा-हमेशा के लिए डिजिटल लाइफ जी सकेंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि कानूनी रूप से अभी इस तरह के प्रयोग को मंजूरी नहीं मिली है और यह तय नहीं है कि कब उनके दिमाग को संरक्षित किया जाएगा। सैम ने नेक्टोम नाम की कंपनी को इस काम के लिए पैसे दिए हैं क्योंकि वे अपने ब्रेन को इंटरनेट पर अपलोड कराना चाहते हैं। 
 
विदित हो कि नेक्टोम की कार्रवाई किसी डॉक्टर की मदद से की जाने वाली आत्महत्या की तरह ही है। अमेरिका के 5 राज्यों में विशेष परिस्थिति में डॉक्टर के सहयोग से आत्महत्या करने को कानूनी मंजूरी हासिल है। इस मामले में खास बात यह है कि नेक्टोम नाम की कंपनी में इसी प्रक्रिया से गुजरने के लिए पहले से 25 लोगों के नाम वेटिंग लिस्ट में हैं।
 
एक और खास बात यह है कि अरबपति सैम की कंपनी नेक्टोम जैसे स्टार्टअप को भी फंड करने का काम करती है। सैम की भी एक कंपनी है जिसे Y Combinator के नाम से जाना जाता है। जिस प्रक्रिया के लिए सैम ने मंजूरी दी है कि उसमें उनके दिमाग का एम्बामिंग किया जाएगा यानी केमिकल प्रोसेस से संरक्षित किया जाएगा। 
 
बाद में उसे कंप्यूटर पर डिजिटल रूप में अपलोड किया जा सकेगा लेकिन तभी जब विज्ञान इतना तरक्की कर लेता है। नेक्टोम की प्रोसेस में शख्स को एक मशीन पर रखा जाता है। इसमें बाद उसके दिमाग का एम्बामिंग किया जाता है। 
 
वर्तमान कानून के तहत इसे तभी किया जा सकेगा जब संबंधित शख्स को गंभीर बीमारी हो और डॉक्टर ने यह घोषित कर दिया हो कि वह 6 महीने या इससे कम समय तक ही जी सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख