दक्षिण कोरियाई लड़ाकू विमान ने गलती से बम गिराए, 8 लोग घायल, मुआवजा देगी वायुसेना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 6 मार्च 2025 (23:01 IST)
दक्षिण कोरिया के 2 लड़ाकू विमानों ने अमेरिकी सेना के साथ बृहस्पतिवार को संयुक्त सैन्य अभ्यास के दौरान एक असैन्य क्षेत्र पर गलती से 8 बम गिरा दिए जिससे 8 लोग घायल हो गए। केएफ-16 लड़ाकू विमानों द्वारा गिराए गए एमके-82 बम ‘फायरिंग रेंज’ (बमबारी के लिए निर्धारित क्षेत्र) के बाहर गिरे, जिससे असैन्य क्षति हुई। वायुसेना ने माफी मांगी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा व्यक्त की तथा कहा कि वह मुआवजा देगी तथा अन्य आवश्यक कदम उठाएगी। घायलों में से 4 आम नागरिकों की हालत गंभीर है और गंभीर रूप से घायल लोगों में थाईलैंड और म्यांमार के 2 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। यह दुर्घटना पोचियन शहर में हुई।  
 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वायुसेना ने एक बयान में बताया कि केएफ-16 लड़ाकू विमानों द्वारा गिराए गए एमके-82 बम ‘फायरिंग रेंज’ (बमबारी के लिए निर्धारित क्षेत्र) के बाहर गिरे, जिससे असैन्य क्षति हुई। वायुसेना ने माफी मांगी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा व्यक्त की तथा कहा कि वह मुआवजा देगी तथा अन्य आवश्यक कदम उठाएगी।
ALSO READ: एयर इंडिया के विमान को उतारने के लिए RAF ने लड़ाकू विमान भेजा, मुंबई में 7 मामले दर्ज
वायुसेना ने कहा कि वह दुर्घटना के कारणों की जांच करने और आम नागरिकों को हुए नुकसान का पता लगाने के लिए एक समिति गठित करेगी। उसने कहा कि लड़ाकू विमान अमेरिकी सेना के साथ एक दिवसीय गोलाबारी अभ्यास में हिस्सा ले रहे थे।
 
एक वायुसेना अधिकारी ने बताया कि एक केएफ-16 के पायलट ने बमबारी स्थल के लिए गलत जानकारी डाल दी। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने भी बताया कि यह पता लगाने के लिए गहन जांच की आवश्यकता है कि दूसरे केएफ-16 विमान ने भी असैन्य क्षेत्र पर बम क्यों गिराए।
 
यह दुर्घटना पोचियन शहर में हुई, जो उत्तर कोरिया की सीमा के करीब है। यह दुर्घटना दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी सेनाओं द्वारा अगले सोमवार को बड़े पैमाने पर वार्षिक सैन्य अभ्यास शुरू करने की घोषणा के ठीक पहले हुई। पोचियन के मेयर पेक यंग-ह्यून ने इन बम विस्फोटों को भयानक बताया और सेना से शहर में तब तक सैन्य अभ्यास रोकने का आग्रह किया, जब तक कि वह इन प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए विश्वसनीय कदम नहीं उठा लेती।
ALSO READ: दोस्त ट्रंप ने मोदी के साथ की बड़ी डील, भारत को मिलेंगे F 35 लड़ाकू विमान
उन्होंने कहा कि 1,40,000 लोगों की आबादी वाले पोचियन शहर में दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी सेनाओं के लिए तीन प्रमुख ‘फायरिंग रेंज’ हैं। इस घटना पर 70 वर्षीय प्रत्यक्षदर्शी पार्क सियोंग-सूक, जिन्हें बमबारी में कोई चोट नहीं आई, ने कहा कि उन्हें लगा कि युद्ध छिड़ गया है। उन्होंने कहा, यह बहुत तेज आवाज थी और इससे वह डर के मारे कांपने लगीं।
 
सेना ने बृहस्पतिवार को बाद में कहा कि उसने पूरे दक्षिण कोरिया में गोलाबारी के जरिए किए जाने वाले सभी सैन्य अभ्यासों को स्थगित करने का फैसला किया है। पर्यवेक्षकों का कहना है कि बृहस्पतिवार की दुर्घटना का सही कारण जानने और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए कदम उठाने के बाद अभ्यास को बहाल किया जाएगा।
ALSO READ: उत्तरी सीरिया में कार बम विस्फोट, 15 लोगों की मौत, कई घायल
पोचियन के आपदा प्रतिक्रिया विभाग ने कहा कि छह आम नागरिक एवं दो सैनिक घायल हुए हैं और उनका अस्पतालों में इलाज जारी है। विभाग ने बताया कि घायलों में से चार आम नागरिकों की हालत गंभीर है और गंभीर रूप से घायल लोगों में थाईलैंड और म्यांमार के दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। (भाषा) (File Photo)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aurangzeb को लेकर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा का बयान, तो हिन्दू बचते ही नहीं

RSS नेता भैयाजी जोशी के बयान के बाद मुंबई में भड़का मराठी विवाद, BJP आई बचाव में

Ultraviolette Tesseract e-scooter : फ्यूचर टेक्नोलॉजी के साथ आया सस्ता इलेकिट्रक स्कूटर, सिर्फ 999 रुपए...

Supreme Court ने बताया ED की शक्तियों से जुड़े फैसले पर कब होगी सुनवाई

चीन ने ठोकी ताल, ट्रम्प के टैरिफ पर दी खुली जंग की चुनौती, कहा- हर मोर्चे पर तैयार

सभी देखें

नवीनतम

Mumbai 26/11 Attacks : आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा ने की भारत न भेजने की अपील, बोला- प्रताड़ना से कुछ ही दिनों में हो सकती है मौत

डोनाल्ड ट्रंप का कौनसा कदम है भारत के अनुकूल, विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया यह बयान

LIVE: MP के बेतूल में कोयला खदान में गिरी स्लैब, 3 की मौत

Gold rate : सस्ता हुआ सोना, जानिए क्या रहे चांदी के भाव

गरीबों, पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों की अनदेखी कर रही उप्र सरकार : मायावती

अगला लेख