दक्षिण कोरियाई लड़ाकू विमान ने गलती से बम गिराए, 8 लोग घायल, मुआवजा देगी वायुसेना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 6 मार्च 2025 (23:01 IST)
दक्षिण कोरिया के 2 लड़ाकू विमानों ने अमेरिकी सेना के साथ बृहस्पतिवार को संयुक्त सैन्य अभ्यास के दौरान एक असैन्य क्षेत्र पर गलती से 8 बम गिरा दिए जिससे 8 लोग घायल हो गए। केएफ-16 लड़ाकू विमानों द्वारा गिराए गए एमके-82 बम ‘फायरिंग रेंज’ (बमबारी के लिए निर्धारित क्षेत्र) के बाहर गिरे, जिससे असैन्य क्षति हुई। वायुसेना ने माफी मांगी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा व्यक्त की तथा कहा कि वह मुआवजा देगी तथा अन्य आवश्यक कदम उठाएगी। घायलों में से 4 आम नागरिकों की हालत गंभीर है और गंभीर रूप से घायल लोगों में थाईलैंड और म्यांमार के 2 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। यह दुर्घटना पोचियन शहर में हुई।  
 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वायुसेना ने एक बयान में बताया कि केएफ-16 लड़ाकू विमानों द्वारा गिराए गए एमके-82 बम ‘फायरिंग रेंज’ (बमबारी के लिए निर्धारित क्षेत्र) के बाहर गिरे, जिससे असैन्य क्षति हुई। वायुसेना ने माफी मांगी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा व्यक्त की तथा कहा कि वह मुआवजा देगी तथा अन्य आवश्यक कदम उठाएगी।
ALSO READ: एयर इंडिया के विमान को उतारने के लिए RAF ने लड़ाकू विमान भेजा, मुंबई में 7 मामले दर्ज
वायुसेना ने कहा कि वह दुर्घटना के कारणों की जांच करने और आम नागरिकों को हुए नुकसान का पता लगाने के लिए एक समिति गठित करेगी। उसने कहा कि लड़ाकू विमान अमेरिकी सेना के साथ एक दिवसीय गोलाबारी अभ्यास में हिस्सा ले रहे थे।
 
एक वायुसेना अधिकारी ने बताया कि एक केएफ-16 के पायलट ने बमबारी स्थल के लिए गलत जानकारी डाल दी। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने भी बताया कि यह पता लगाने के लिए गहन जांच की आवश्यकता है कि दूसरे केएफ-16 विमान ने भी असैन्य क्षेत्र पर बम क्यों गिराए।
 
यह दुर्घटना पोचियन शहर में हुई, जो उत्तर कोरिया की सीमा के करीब है। यह दुर्घटना दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी सेनाओं द्वारा अगले सोमवार को बड़े पैमाने पर वार्षिक सैन्य अभ्यास शुरू करने की घोषणा के ठीक पहले हुई। पोचियन के मेयर पेक यंग-ह्यून ने इन बम विस्फोटों को भयानक बताया और सेना से शहर में तब तक सैन्य अभ्यास रोकने का आग्रह किया, जब तक कि वह इन प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए विश्वसनीय कदम नहीं उठा लेती।
ALSO READ: दोस्त ट्रंप ने मोदी के साथ की बड़ी डील, भारत को मिलेंगे F 35 लड़ाकू विमान
उन्होंने कहा कि 1,40,000 लोगों की आबादी वाले पोचियन शहर में दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी सेनाओं के लिए तीन प्रमुख ‘फायरिंग रेंज’ हैं। इस घटना पर 70 वर्षीय प्रत्यक्षदर्शी पार्क सियोंग-सूक, जिन्हें बमबारी में कोई चोट नहीं आई, ने कहा कि उन्हें लगा कि युद्ध छिड़ गया है। उन्होंने कहा, यह बहुत तेज आवाज थी और इससे वह डर के मारे कांपने लगीं।
 
सेना ने बृहस्पतिवार को बाद में कहा कि उसने पूरे दक्षिण कोरिया में गोलाबारी के जरिए किए जाने वाले सभी सैन्य अभ्यासों को स्थगित करने का फैसला किया है। पर्यवेक्षकों का कहना है कि बृहस्पतिवार की दुर्घटना का सही कारण जानने और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए कदम उठाने के बाद अभ्यास को बहाल किया जाएगा।
ALSO READ: उत्तरी सीरिया में कार बम विस्फोट, 15 लोगों की मौत, कई घायल
पोचियन के आपदा प्रतिक्रिया विभाग ने कहा कि छह आम नागरिक एवं दो सैनिक घायल हुए हैं और उनका अस्पतालों में इलाज जारी है। विभाग ने बताया कि घायलों में से चार आम नागरिकों की हालत गंभीर है और गंभीर रूप से घायल लोगों में थाईलैंड और म्यांमार के दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। (भाषा) (File Photo)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोदी के बाद कौन? दिल्ली में बंद कमरों में हो रही मैराथन मीटिंग्स ने मचाया सियासी तूफान!

सैनिक वर्दी में आए थे आतंकी, नाम और धर्म पूछकर पर्यटकों को मौत के घाट उतारा, पढ़िए कैसे रची थी पूरी साजिश

एक जोड़ी चप्पल लौटाना पड़ा महंगा, 99 हजार की ऑनलाइन ठगी का हो गए शिकार

आतंकियों ने धर्म पूछा, और मार दी गोली, नवविवाहिता पत्नी के नहीं थम रहे आंसू

मराठवाड़ा में किसानों की आत्‍महत्‍या का आंकड़ा हैरान कर देगा, 3 महीनों में इतने किसानों ने दी जान

सभी देखें

नवीनतम

Pahalgam Terror Attack : आतंकियों की जानकारी देने वाले को 20 लाख का इनाम, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया ऐलान

Pahalgam Terror Attack : भारत में पाकिस्तानी दूतावास बंद, सिंधु जल समझौता खत्म, सभी पाकिस्तानियों का वीजा रद्द, सीसीएस की बैठक में बड़े फैसले

Murshidabad Violence : मुर्शिदाबाद दंगों में कितने घर हुए तबाह, सर्वे रिपोर्ट में हुआ खुलासा, सरकार ने बनाया यह प्‍लान

Pahalgam Terror Attack : पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

LIVE: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर PM मोदी के आवास पर ढाई घंटे चली CCS की बैठक

अगला लेख