Chhattisgarh : 2 सड़क दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत, 16 घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 6 मार्च 2025 (22:49 IST)
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 2 अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य लोग घायल हुए। बृहस्पतिवार दोपहर रायपुर जिले में 5 लोगों की मौत हुई जबकि बुधवार रात नारायणपुर जिले में 4 लोगों की मौत हुई।
 
पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर रायपुर जिले में पांच लोगों की मौत हुई जबकि बुधवार रात नारायणपुर जिले में चार लोगों की मौत हुई और 16 अन्य लोग घायल हो गए। रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर ने बताया कि मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर उमरिया गांव के करीब एक कार के डिवाइडर से टकराकर ट्रक से भिड़ने की दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई।
ALSO READ: Chhattisgarh : कांकेर में सड़क दुर्घटना में 2 युवतियों समेत 5 लोगों की मौत
राठौर ने बताया, कार आरंग की ओर जा रही थी तभी चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। कार डिवाइडर से टकराकर ट्रक से जा टकराई। कार में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस दल को मौके पर भेजा गया और शवों को वाहन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
 
अधिकारी ने बताया, मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार रायपुर के उरला क्षेत्र की थी। मृतकों के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है। राठौर ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जो वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
 
वहीं नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात लगभग आठ बजे मढ़ोनार गांव के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से वाहन में सवार तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई तथा महिलाओं व बच्चों समेत 16 अन्य लोग घायल हो गए।
ALSO READ: झारखंड के बोकारो में सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत, 3 घायल
अधिकारियों ने बताया कि जिले के इरपानार गांव के लगभग 25 लोग ओरछा गांव में सार्वजनिक वितरण दुकान (पीडीएस) से राशन लेने गए थे। उन्होंने बताया कि जब वह राशन लेकर एक ट्रैक्टर में सवार होकर गांव लौट रहे थे तभी रास्ते में वाहन पलट गया। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य लोग घायल हो गए।
 
उन्होंने बताया कि घायलों को छोटेडोंगर गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से सात घायलों को नारायणपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि सात घायलों में से एक महिला ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
ALSO READ: महाकुंभ से लौट रहे 9 लोगों की दुर्घटनाओं में मौत, मृतकों में 2 इंदौर के, 7 आंध्र प्रदेश के
उन्होंने बताया कि नारायणपुर जिला अस्पताल से तीन घायलों को जगदलपुर अस्पताल भेज दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में से तीन की पहचान फूलमती पदामी, लच्छन बाई और घसिया कचलाम के रूप में हुई है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मेरठ में ममता बनर्जी के पुतला दहन को लेकर हंगामा, महिलाओं ने दारोगा की टोपी उछाली और पुलिस को दिखाई चूड़ियां

एक मंदिर, एक श्मशान... RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्‍यों किया यह आह्वान?

सास-दामाद के बाद अब समधन और समधी की Love Story वायरल

Nishikant Dubey पर एक्शन की मांग, अवमानना की कार्रवाई के लिए अटॉर्नी जनरल को चिट्ठी, Supreme Court को लेकर दिया था बयान

कौन हैं दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल के दामाद, क्या करते हैं काम और कैसे हुई हर्षिता से मुलाकात

सभी देखें

नवीनतम

नीतीश कुर्सी के लिए बदलते हैं पाला, PM मोदी चला रहे झूठ की फैक्टरी, जानिए किसने लगाया यह आरोप

MP : कूनो के बाद गांधी सागर अभयारण्य में चीते भरने लगे फर्राटे, मुख्यमंत्री ने चीतों को खुले बाड़े में छोड़ा

पाकिस्तान में सरकार की नहर परियोजनाओं का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने हिन्दू मंत्री पर हमला किया

LIVE: CM यादव ने गांधी सागर अभ्यारण्य में 2 चीतों को छोड़ा

मेरठ में ममता बनर्जी के पुतला दहन को लेकर हंगामा, महिलाओं ने दारोगा की टोपी उछाली और पुलिस को दिखाई चूड़ियां

अगला लेख