एशियाई खेलों में उतरेगी कोरिया की संयुक्त टीम

Webdunia
सोमवार, 18 जून 2018 (21:58 IST)
सोल। दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच आगामी एशियाई खेलों में संयुक्त मार्चपास्ट और कुछ स्पर्धाओं में संयुक्त टीमें उतारने पर सोमवार को सहमति बनीं। इससे पहले दक्षिण कोरिया में हुए शीतकालीन ओलंपिक में दोनों कोरियाई देशों ने महिला हॉकी में संयुक्त टीम उतारी थी।
 
 
इस साल अप्रैल में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन एशियाई खेलों जैसे अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धाओं में संयुक्त टीम के साथ भाग लेने पर सहमत हुए थे। दोनों देशों के खेल विभागों के अधिकारियों की इंडोनेशिया में होने वाले एशियाई खेलों में संयुक्त टीम उतारने की योजना के तहत सोमवार को मुलाकात हुई।
 
दक्षिण कोरिया खेल मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दक्षिण और उत्तर कोरिया 2018 एशियाई खेलों के उद्घाटन और समापन समारोह में एकसाथ मार्चपास्ट करेंगे और कुछ खेलों में संयुक्त टीमें उतारेंगे। एशियाई खेल इंडोनेशिया में 18 अगस्त से 2 सितंबर तक खेले जाएंगे। बयान के मुताबिक दोनों कोरियाई देश के खिलाड़ी तटस्थ कोरियाई प्रायद्वीप ध्वज के तले कोरिया नाम से मार्च करेंगे।
उन्होंने कहा कि दक्षिण और उत्तर कोरिया दूसरे अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में भी संयुक्त टीम उतारना जारी रखेंगे। इसके साथ ही अंतर-कोरिया सहयोग और आदान-प्रदान को मजबूत करने के लिए संयुक्त प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा दोनों देशों के बीच बास्केटबॉल मैत्री मैच भी खेला जाएगा जिसका प्रस्ताव किम ने दिया था। किम इस खेल के प्रशंसक हैं।
 
इसका पहला मैच प्योंगयांग में 4 जुलाई और दूसरा मैच सोल में खेला जाएगा जिसकी तारीख की घोषणा नहीं हुई है। पिछले सप्ताह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई शिखर वार्ता के बाद कोरियाई द्वीप में शांति का माहौल है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

फूलपुर में भाषण नहीं दे सके राहुल और अखिलेश, जानिए क्या है वजह

निरहुआ के समर्थन में सभा, CM योगी ने आजमगढ़ से किया वादा

Live : दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, केजरीवाल के घर से CCTV DVR जब्त

Mutual Fund ने दिखाया मजबूत भरोसा, शेयरों में किया 1.3 लाख करोड़ का निवेश

अगला लेख