जिहादियों ने गुरुद्वारा उड़ा दिया पर 'आतंकवाद' नहीं

Webdunia
शनिवार, 23 जुलाई 2016 (14:14 IST)
जर्मनी के ऐसेन नगर में इस्लामिक स्टेट समर्थिक जिहादियों ने सिखों के एक गुरुद्वारा को ‍विस्फोट से उड़ा दिया लेकिन जर्मन सरकार के अधिकारियों का कहना है कि यह आतंकवादी कृत्य नहीं है।
 
लगता है जर्मनी के अधिकारी उसी निकट दृष्टिदोष से पीड़ित हैं जिसने पश्चिम देशों की सरकारों और अधिकारियों को अपनी चपेट में ले लिया है। वे यह नहीं मानते हैं कि यह उनके खिलाफ एक युद्ध है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार रात म्यूनिख में आतंकियों की गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई। 
 
उन लोगों द्वारा प्रत्येक आतंकी हमला किया जाता है ताकि वे मुक्त विश्व को समाप्त कर सकें। लेकिन, पश्चिमी देशों ऐसे हमलों के पीछे उद्देश्य खोजने का नाटक करते हैं और बाद में मान लेते हैं कि यह एक छिटपुट वारदात है।
 
जर्मनी में तीन मुस्लिम किशोरों ने एक गुरुद्वारे को बम से उड़ा दिया और इन लड़कों का स्थानीय सलाफी नेताओं से भी सम्पर्क था। ये लड़की तुर्की मूल के हैं और इन्हें कोर्ट ने हत्याओं का प्रयास करने, हमले करने और विस्फोट को अंजाम देने का दोषी पाया, लेकिन जर्मनी के संघीय अभियो‍जन अधिकारी इसे आतंकवाद का मामला नहीं मानते।
 
इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद बी. (एसेन) यूसुफ टी (गेलसेनकुर्खेन) दोनों ही 16 वर्ष ‍को गिरफ्तार किया। इन लड़कों ने विस्फोटक उपकरणों को बनाया और उनका इस्तेमाल किया। बाद में इन दोनों को गिरफ्तार किया गया। कुछ समय बाद तीसरे आरोपी टोल्गा आई. को भी गिरफ्तार किया गया। यह घटना डसलडोर्फ के पास एसेन में अप्रैल, 2016 में हुई थी जिसमें तीन लोग घायल हो गए थे, जिनमें एक 60 वर्षीय सिख ग्रंथी भी गंभीर रूप से घायल हुआ था। पुलिस ने यूसुफ को गिरफ्तार किया था जिसके खिलाफ एक वीडियो भी मिला था।
 
ये तीनों एक व्हाट्सएप ग्रुप 'सपोटर्स ऑफ द इस्लामिक खिलाफत' के सदस्य हैं और तीनों ही तुर्की मूल के हैं। लेकिन गिरफ्‍तारी के बाद यह सवाल उठाया गया कि क्या यह काम आतंकवाद से प्रेरित था? बहुत से स्थानीय लोगों को इस बात को लेकर हैरानी हुई कि संघीय अभियोजकों ने इसे आतंकवाद की कार्रवाई ही नहीं माना। इस शुतुरमुर्गी रवैए से यह बात मानी जा रही है कि इस्लामी आतंकवाद के खतरे को लेकर यूरोप के पश्चिमी देश खुद अपनी कब्रें खोदने पर उतारू हैं।
 
Show comments

जरूर पढ़ें

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का किया जाए खुलासा, CM फडणवीस के बयान पर बोले योगेंद्र यादव

जयपुर का वह भीषण LPG टैंकर हादसा, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कैसा था खौफनाक मंजर

शिवसेना यूबीटी अकेले लड़ सकती है BMC चुनाव, संजय राउत ने दिए संकेत

कम नहीं होगा जीवन, स्वास्थ्य बीमा पर टैक्स, GST परिषद ने टाला फैसला

महाकाल मंदिर के 2 कर्मचारियों के खातों में कैसे हुआ लाखों का ट्रांजेक्शन, पुलिस की रडार पर, जांच शुरू

सभी देखें

नवीनतम

वर्ष हॉकी : लगातार दूसरा ओलंपिक पदक, श्रीजेश, हॉकी इंडिया लीग रहे बीते साल सुर्खियों में

पंजाब के मोहाली में 3 मंजिला इमारत ढही, 2 की मौत, रेस्क्यू जारी

बनासकांठा का मसाली बना भारत का पहला सीमावर्ती सौर गांव, 199 घरों में सोलर रूफटॉफ

Weather update : कश्मीर में भारी ठंड, दिल्ली में बारिश का अलर्ट

LIVE: कुवैत में आज पीएम मोदी को मिलेगा गार्ड ऑफ ऑनर

अगला लेख