मोगादिशु के शॉपिंग मॉल में कार बम विस्फोट में 5 मरे, अल शबाब ने ली विस्फोट की जिम्मेदारी

Webdunia
सोमवार, 4 फ़रवरी 2019 (21:15 IST)
मोगादिशु। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में हमार-वेने के शॉपिंग मॉल में सोमवार को हुए कार बम विस्फोट में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मोगादिशु पुलिस और प्रत्यशदर्शियों ने यह जानकारी दी है।
 
पुलिस अधिकारी मोहमेद अब्दुल्ले ने शिन्हुआ को बताया बनडीर क्षेत्रीय प्रशासन के मुख्यालय के पास शॉपिंग मॉल के प्रवेश द्वार पर यह कार बम विस्फोट हुआ है।

कार बम विस्फोट में कम से कम 5 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है लेकिन विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है। अब्दुल्ले ने बताया कि कार बम विस्फोट से आसपास के कई इमारतें नष्ट हो गई हैं।
 
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि पुलिस ने विस्फोट के बाद सभी इलाके सील कर दिए हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी सुमाया फराह ने बताया कि विस्फोट बहुत जबर्दस्त था। हमने विस्फोट स्थल के ऊपर बहुत अधिक काला धुआं उठते हुए देखा। आतंकवादी संगठन अल-शबाब ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।
 
मध्य और दक्षिणी सोमालिया में अल-कायदा से संबद्ध समूह के खिलाफ सोमाली राष्ट्रीय बलों की ओर से चलाए गए बड़े अभियानों के बीच सोमवार को कार बम विस्फोट हुआ। सोमाली राष्ट्रीय सशस्त्र बलों को सोमालिया में अफ्रीकी संघ मिशन का समर्थन प्राप्त है।

अगस्त 2011 में मोगादिशु से अल-शबाब को खदेड़ दिया गया था लेकिन मध्य और दक्षिणी सोमालिया में कुछ क्षेत्रों पर आतंकवादी समूह का अभी भी नियंत्रण है और वे हमले करने में सक्षम हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख