Pakistan : अहमदिया समुदाय की 70 साल पुरानी इबादतगाहों की मीनारें पुलिस ने कीं ध्वस्त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 (19:14 IST)
Pakistan News : जमात-ए-अहमदिया पाकिस्तान (JAP) ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पुलिस ने कथित तौर पर धार्मिक चरमपंथियों के दबाव में अहमदिया समुदाय की 70 साल पुरानी 2 इबादतगाहों की मीनारों को ध्वस्त कर दिया है। तोड़फोड़ की यह कार्रवाई खानेवाल और गुजरांवाला में हुई।
 
जेएपी के वरिष्ठ पदाधिकारी आमिर महमूद ने कहा, खानेवाल और गुजरांवाला दोनों जगहों पर पुलिस ने धार्मिक चरमपंथियों के दबाव में आकर अहमदिया समुदाय की इबादतगाहों की मीनारों को ध्वस्त कर दिया और पवित्र शिलालेखों को सीमेंट से ढंक दिया। उन्होंने कहा कि दोनों इबादतगाहें 1950 के दशक की शुरू में बनाई गई थीं।
ALSO READ: पाकिस्तान में हथियारबंद लोगों ने खदानकर्मियों पर किया हमला, 20 खनिकों की मौत
महमूद ने बताया कि लाहौर उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति तारिक सलीम शेख ने 31 अगस्त 2023 को दिए अपने फैसले में स्पष्ट रूप से कहा था कि अहमदिया समुदाय की 1984 से पहले बनी इबादतगाहों को नुकसान पहुंचाना गैरकानूनी है। अदालत ने स्पष्ट रूप से फैसला सुनाया कि 1984 में बनाया गया कानून ऐसे उपासना स्थलों पर लागू नहीं होता है और तोड़फोड़ या नुकसान पहुंचाने का कोई भी कार्य गैरकानूनी होगा।
 
महमूद ने अदालत के आदेश के खुलेआम उल्लंघन का दावा करते हुए कहा, हमने लाहौर उच्च न्यायालय का आदेश पुलिस को दिखाया, लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया। पुलिस ने दावा किया कि उन पर धार्मिक तत्वों का भारी दबाव है। जेएपी ने पुलिस की कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे अवैध और अधिकारों का दुरुपयोग बताया।
ALSO READ: POK पर एस जयंशकर के बयान से पाकिस्तानी पीएम शहबाज खौफ में, UN में क्‍या कहा विदेशमंत्री ने?
पाकिस्तान में धार्मिक चरमपंथी कथित तौर पर अहमदिया समुदाय के लोगों के खिलाफ अपने घृणित अभियान को तेज कर रहे हैं, जिसके कारण कार्यस्थलों पर उनका उत्पीड़न बढ़ रहा है, उन्हें नौकरियों से बर्खास्तग किया जा रहा है और अहमदिया दुकानदारों का बहिष्कार करने का सार्वजनिक आह्वान किया जा रहा है। (भाषा) (File Photo) 
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

दीक्षा और पिंडदान के समय भावुक नजर आईं ममता कुलकर्णी

मैं एकमात्र जादूगर हूं, जो मुफ्त बिजली दे सकता है : अरविंद केजरीवाल

सोना ऐतिहासिक ऊंचाई पर, पहली बार 83 हजार के पार

भारत अवैध प्रवासियों को वापस लेने के लिए तैयार, बशर्ते...

सांसद संजय सिंह ने कोर्ट से कहा- मुख्‍यमंत्री की पत्नी के खिलाफ नहीं बोलूंगा

सभी देखें

नवीनतम

Union Budget 2025-26 : बीमा कंपनियों को बजट में स्वास्थ्य सेवा के लिए कर लाभ और रियायतों की उम्मीद

आज भारत विश्व का नेतृत्व कर रहा, राष्ट्र के नाम संबोधन में बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

UCC अधिनियम में उत्तराखंड के पूर्व सैनिकों को प्रिविलेज्ड वसीयत

Union Budget 2025 : कठिन दौर से गुजर रहे कोटा को बजट से है ये उम्मीद

Indore में स्कूल में मार्चपास्ट के 8वीं के छात्र की मौत, परिवार ने पोस्टमार्टम से किया इंकार

अगला लेख