पूरी दुनिया को है इस ग्रह परेड का इंतजार, ऐसे देख सकेंगे ये घटना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 1 जून 2024 (22:43 IST)
बेंगलुरु। दुनिया 3 जून को होने वाली 'ग्रह परेड' का इंतजार कर रही है, जिसे एक दुर्लभ घटना बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि केवल 3 जून को ही ग्रह नंगी आंखों से देखे जा सकेंगे, लेकिन भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान (आईआईए), बेंगलुरु ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित की जा रही कई बातों को खारिज करते हुए सिलसिलेवार पोस्ट किए हैं। ग्रह परेड को ग्रह संरेखण भी कहा जाता है, जिसमें सौरमंडल के ग्रह एक सीध में आ जाते हैं।

आईआईए के स्कोप अनुभाग के प्रमुख निरुज मोहन रामानुजम ने कहा, ‘पहली बात तो यह कि यह विशेष रूप से 3 जून को नहीं है। इन ग्रहों को आने वाले सप्ताह में कई दिनों तक एक सीध में देखा जा सकता है’

उनके अनुसार, 3 जून से पहले के दिनों में बृहस्पति सूर्य के करीब है और 3 जून के बाद बुध सूर्य के करीब होगा, इसलिए तीन जून सबसे उपयुक्त है।

रामानुजम ने कहा, ‘आप आने वाले सप्ताह में हर दिन सूर्योदय से पहले बाहर जा सकते हैं और जितना संभव हो उतने ग्रहों को देखने का प्रयास कर सकते हैं’

आईआईए के सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, आने वाले सप्ताह में लोग सुबह के समय आकाश में पूर्व की ओर कुछ-कुछ पीले शनि को स्पष्ट रूप से देख सकते हैं, और इसके नीचे लाल रंग के मंगल ग्रह को देखा जा सकता है।

रामानुजम ने कहा कि बाकी ग्रह जो परेड के दौरान दिखाई देने चाहिए, उन्हें पहचानना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘सूर्योदय से लगभग 20 मिनट पहले, बृहस्पति और बुध पूर्वी क्षितिज से 10 डिग्री से कम ऊपर होंगे। यूरेनस और नेपच्यून हमेशा की तरह नग्न आंखों से बहुत धुंधले दिखेंगे। शुक्र सूर्य के बहुत करीब दिखाई देगा’

रामानुजम ने सोशल मीडिया पर हो रही इस चर्चा को भी खारिज किया कि ग्रह केवल तीन जून को एक सीधी रेखा में होंगे। उन्होंने कहा, ‘सूर्य के चारों ओर ग्रहों की कक्षाएं लगभग एक ही समक्षेत्र में हैं और उनमें से प्रत्येक क्रांतिवृत्त (पृथ्वी की कक्षा) से केवल कुछ डिग्री पर झुका हुआ है। इसलिए, जब पृथ्वी से देखा जाता है तो ग्रह की स्थिति हर समय लगभग एक समक्षेत्र में होगी’

रामानुजम ने यह भी कहा कि इस घटना को दुर्लभ नहीं कहा जा सकता, क्योंकि ऐसे संरेखण हर कुछ वर्षों में देखे जा सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘ऐसे अवसर जहां तीन-चार से अधिक ग्रह सूर्य के एक तरफ होते हैं और सामान्य से अधिक एक-दूसरे के करीब होते हैं उन्हें ग्रह परेड कहा जाता है’

रामानुजम ने कहा कि हालांकि घटना दुर्लभ हो या न हो, लेकिन ग्रहों को अपनी नग्न आंखों से देखना हमेशा एक सुखद अनुभव होता है। उन्होंने कहा, ‘यह वास्तव में एक सुंदर दृश्य है। लेकिन बस याद रखें, यदि आप तीन जून को अधिक सोते हैं तो आप दृश्य देखने के लिए अगले दिन जल्दी उठ सकते हैं’
Edited by Navin Rangiyal/ (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सूर्या, क्या शानदार कैच, टीम इंडिया के T20 World Cup चैंपियन बनने पर क्या बोले राहुल गांधी

T20 World Cup 2024 : विराट कोहली ने लिया संन्यास, भावुक हुए फैन्स

17 साल बाद भारत बना फिर बना T20I का शहंशाह, हार के मुंह से जीत छीनी दक्षिण अफ्रीका से

हमारी टीम टी20 विश्व कप शानदार अंदाज में घर लाई, PM मोदी ने Video संदेश में दी बधाई

NEET UG Exam पेपर लीक मामले में CBI की गुजरात में छापेमारी, झारखंड में पत्रकार गिरफ्तार

सभी देखें

नवीनतम

टीम इंडिया ने जीता T20 वर्ल्ड कप, देश में रातभर जश्न

उत्तर भारत में जबरदस्त बारिश, अगले 4 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट

T20 World Cup : रोहित शर्मा और विराट कोहली ने लिया संन्यास, नहीं मिलेगा द्रवीड़ का साथ

1 जुलाई से बदलेंगे कौनसे नियम और आप पर क्या पड़ेगा असर, कितनी खाली होगी जेब

बारबडोस में लहराया तिरंगा, तीसरे कार्यकाल में पहली बार मन की बात करेंगे पीएम मोदी

अगला लेख
More