सुनीता विलियम्स के बालों पर फिदा हुए ट्रंप, किया यह वादा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 7 मार्च 2025 (15:34 IST)
Sunita Williams news in hindi : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के घने बालों की सराहना की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे 2 अंतरिक्ष यात्रियों को संदेश दिया कि उन्हें जल्द धरती पर वापस लाया जाएगा।
 
ट्रंप ने ओवल ऑफिस में विलियम्स पर कहा कि उस महिला के बाल बेहद घने है,अच्छे हैं और मजबूत हैं। ये मजाक नहीं है। उन्होंने ये बात नौ महीनों से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे विलियम्स और विल्मोर के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कही।
 
ट्रंप (78) ने अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे बुच विल्मोर और विलियम्स को पृथ्वी पर वापस लाने में मदद करने के लिए व्यक्तिगत रूप से एक बचाव दल को कक्षा में भेजने की संभावना का जिक्र किया और 8 दिन के मिशन के 9 महीने तक जारी रहने के लिए पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन की आलोचना की। ट्रंप ने कहा कि बाइडन ने उन्हें वहीं फंसा छोड़ दिया।
 
उन्होंने कहा कि हमारे दो अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं। मैंने एलन (मस्क) से कहा कि मेरा एक काम करो। क्या तुम उन्हें बाहर निकाल कर ला सकते हो?' उन्होंने कहा ‘हां’। वह वहां जाने की तैयारी कर रहे हैं, मुझे लगता है कि दो सप्ताह में। मस्क अभी एक यान तैयार कर रहे हैं जो ऊपर जाएगा और उन्हें वहां से ले जाएगा।
 
ट्रंप ने बाइडन को देश के इतिहास का सबसे अक्षम राष्ट्रपति करार दते हुए कहा कि उन्होंने आपके साथ ऐसा होने दिया, लेकिन यह राष्ट्रपति ऐसा नहीं होने देगा। मुझे उम्मीद है कि वे एक-दूसरे को पसंद करते होंगे या शायद वे एक-दूसरे से प्यार करते होंगे, मुझे नहीं पता, लेकिन उन्हें वहीं छोड़ दिया गया है। इस बारे में सोचें। वहां भी खतरा है। वहां कुछ विफलताएं हो सकती हैं। यह बहुत बुरा होगा। उन्हें बाहर निकालना ही होगा।
 
वहीं मस्क ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि अंतरिक्ष यात्री वहां केवल आठ दिन के लिए गए थे लेकिन वे वहां आठ महीने से हैं। उन्होंने कहा कि  स्पेसएक्स 6 महीने पहले एक और यान भेजकर उन्हें वापस ला सकता था, लेकिन बाइडन व्हाइट हाउस ने इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया। राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें जल्द से जल्द वापस लाने के लिए कहा और हम ऐसा कर रहे हैं। (भाषा)
edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aurangzeb को लेकर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा का बयान, तो हिन्दू बचते ही नहीं

RSS नेता भैयाजी जोशी के बयान के बाद मुंबई में भड़का मराठी विवाद, BJP आई बचाव में

Ultraviolette Tesseract e-scooter : फ्यूचर टेक्नोलॉजी के साथ आया सस्ता इलेकिट्रक स्कूटर, सिर्फ 999 रुपए...

Supreme Court ने बताया ED की शक्तियों से जुड़े फैसले पर कब होगी सुनवाई

चीन ने ठोकी ताल, ट्रम्प के टैरिफ पर दी खुली जंग की चुनौती, कहा- हर मोर्चे पर तैयार

सभी देखें

नवीनतम

लखनऊ व बरेली के मौलानाओं की अपील, होली के दिन जुमे की नमाज का समय बदला जाए

ट्रंप की चाल: जेलेंस्की परेशान, यूरोप हैरान, पुतिन खुश हुआ लेकिन चीन क्यों चकराया!

बार डांसर, एयर होस्‍टेज, डॉक्‍टर और किन्‍नर के बाद अब ड्रग से खाकी का कनेक्‍शन, इंदौर में कैसे पसर रहा नशे का कारोबार?

होली पर कब होगी जुमे की नमाज, संभल CO की अपील पर मौलाना साजिद रशीदी का बड़ा बयान

छतरपुर टीआई सुसाइड मामले में प्रेम प्रसंग का कनेक्शन !, डिप्रेशन में खुद को मारी गोली

अगला लेख