मस्क को ट्रंप की चेतावनी डेमोक्रेट्स का समर्थन किया तो होंगे गंभीर परिणाम, अपना रिश्ता खत्म

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 8 जून 2025 (08:48 IST)
डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की दोस्ती में दरार आ गई है। ये दोस्ती राजनीति तक पहुंची थी लेकिन अब ट्रंप ने सीधे तौर पर मस्क को धमकी ही दे डाली है। उन्होंने कहा है कि मस्क ने डेमोक्रेट्स का समर्थन किया तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। बता दें कि यह सब ट्रंप द्वारा इलेक्ट्रिक व्हिकल से जुड़ा कानूनी आदेश वापस लेने के बाद शुरू हुआ है। ट्रंप का कहना है कि इससे मस्क बौखला गए।

बता दें कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच दरार आ गई है। अब डोनाल्ड ट्रंप ने अब एलन मस्क को चेतावनी दे दी है। ट्रंप ने मस्क के बारे में अपने हालिया बयान में कहा कि मस्क के साथ मेरा रिश्ता खत्म हो गया है। अगर मस्क ने आगामी चुनाव में डेमोक्रेट्स का समर्थन किया तो इसके परिणाम बेहद गंभीर होंगे। ट्रंप ने आगे कहा कि मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय का अपमान किया है।

डोनाल्ड ट्रंप से एक इंटरव्यू के दौरान जब एक पत्रकार ने पूछा कि क्या आपको लगता है कि टेस्ला और स्पेसएक्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ उनका रिश्ता खत्म हो गया है? इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि ये हो चुका है। मैं दूसरे कामों में काफी व्यस्त हूं। आप जानते ही हैं कि मैंने भारी मतों से चुनाव जीता है। मैंने मस्क को बहुत सारे मौके दिए, ऐसा होने से बहुत पहले मैंने उन्हें अपने पहले प्रशासन में मौके दिए थे।

मस्क और ट्रंप के बीच सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप का यह दौर चल ही रहा था कि इसी बीच मस्क ने गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक ऐसा आरोप लगाया जिससे सनसनी मच गई है। मस्क ने दावा किया कि ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइल्स (Epstein File) में है। मस्क ने यह भी कहा कि ट्रंप का नाम होने के कारण ही प्रशासन एपस्टीन फाइल्स को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है।

कुछ दिन पहले मस्क के एक के बाद एक प्रहार से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प जब बैकफुट पर घिरते नज़र आये तो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर मस्क को निशाने पर लिया और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि जब मैंने उनका इलेक्ट्रिक व्हिकल से जुड़ा कानूनी आदेश वापस ले लिया तो मस्क बौखला गए। अमेरिकी राष्ट्रपति ने मस्क की कंपनी को दी जाने वाली सब्सिडी को खत्म करने की धमकी भी दी।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

झारखंड के देवघर में दर्दनाक हादसा, 18 कांवड़ियों की मौत

भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को मिला जीवनदान, मौत की सजा रद्द

कैसे रेंगने वाले शहर में बदला बेंगलुरु

LIVE: संसद में आज भी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, पीएम मोदी देंगे जवाब

हिमाचल के मंडी में बादल फटने से तबाही, 2 की मौत, घरों में घुसा मलबा

अगला लेख