Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भूकंप से तबाह तुर्की के तैयप एर्दोगन की महारैली, इकट्ठा हुए 17 लाख लोग

हमें फॉलो करें भूकंप से तबाह तुर्की के तैयप एर्दोगन की महारैली, इकट्ठा हुए 17 लाख लोग
, सोमवार, 8 मई 2023 (22:29 IST)
विनाशकारी भूकंप का सामना कर चुके तुर्की में तैयप एर्दोगान की लोकप्रियता का अंदाजा आप लाखों लोगों की भीड़ को देखकर लगा सकते हैं। शायद ही कोई नेता हो जिसकी रैली में इतनी भीड़ देखने को मिली हो। तुर्की में 14 मई को चुनाव होने वाले हैं। अब ऐसे में एर्दोगान ने इंस्तांबुल में रैली की। आपको ये जानकार हैरानी होगी की इस रैली में ऐतिहासिक रूप से कम से कम 17 लाख लोग एकट्ठा हुए।  
तस्वीरों में हर तरफ केवल और केवल जनसैलाब नजर आया। पैर रखने की भी जगह नहीं बची। एर्दोगन की इस ऐतिहासिक रैली में उन्होंने जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी (एके पार्टी) के शासन के दौरान हासिल की गई कई उपलब्धियों को रेखांकित किया।

रैली को संबोधित करते हुए एर्दोगन ने कहा कि सभी लोगों के साथ मिलकर उनकी सरकार मौजूदा शताब्दी को तुर्की के नाम स्थापित करेगी। Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाबा केदारनाथ की यात्रा प्रतिकूल मौसम के बावजूद उफान पर, 1.74 लाख यात्रियों ने किए दर्शन