गाजा की भयावह स्थिति को लेकर UNSC में क्या बोले WHO महानिदेशक?

Webdunia
शनिवार, 11 नवंबर 2023 (16:11 IST)
Tedros Adhanom Ghebreyesus: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्रेयसस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की आपात बैठक में कहा कि गाजा में कहीं भी और कोई भी सुरक्षित नहीं है और यहां स्वास्थ्य प्रणाली अपने घुटनों पर है।
 
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने शुक्रवार को आयोजित बैठक में कहा कि जमीनी स्तर पर स्थिति गंभीर है तथा अस्पतालों में बिना एनेस्थीसिया के ऑपरेशन करने से लेकर हर 10 मिनट में 1 बच्चे की मौत होने तक स्थिति अत्यंत गंभीर है और कहीं भी और कोई भी सुरक्षित नहीं है। चिकित्सा कर्मचारी 23 लाख लोगों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं का प्रबंधन करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
 
टेड्रोस ने कहा कि समर्थन दिखाने का सबसे अच्छा तरीका स्वास्थ्यकर्मियों को जीवन बचाने के लिए आवश्यक चीजें प्रदान करना है। लगभग 63 मीट्रिक टन ऐसी सहायता भेजी जा चुकी है, लेकिन उन नागरिकों तक पहुंचने के लिए निर्बाध पहुंच की आवश्यकता है, जो संकट के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
 
उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ लगातार युद्धविराम का आह्वान कर रहा है। इसके अलावा मैंने दोनों पक्षों से अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत अपने दायित्वों का सम्मान करने का आह्वान किया है। टेड्रोस ने बैठक समाप्त होने पर दोबारा बोलते हुए कहा कि गाजा में कहीं भी और कोई भी सुरक्षित नहीं है।
 
उन्होंने राजदूतों से पूछा कि कल्पना कीजिए कि आप उस स्थिति में फंस गए हैं इसलिए हम युद्धविराम और निर्बाध मानवीय पहुंच की मांग कर रहे हैं। साथ ही, निश्चित रूप से हम सुरक्षा परिषद से बंधकों की रिहाई के लिए सब कुछ करने के लिए भी कह रहे हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट ने मंजूर की, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई

Kuno नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, चीता नीरवा के 2 शावकों की मौत

BJP ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा- राहुल गांधी को बदलें EVM को नहीं

अगला लेख