क्या है एपस्टीन फाइल, मस्क ने क्यों किया इसमें ट्रंप के नाम का दावा?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 6 जून 2025 (12:15 IST)
Trump vs Musk : अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दिग्गज अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क कुछ दिनों पहले तक गहरे दोस्त थे। मगर अब वे एक दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन नजर आ रहे हैं। ट्रंप ने अपने पूर्व समर्थक और सलाहकार एलन मस्क के सरकारी अनुबंधों में कटौती करने की चेतावनी दी तो टेस्ला से सीईओ ने भी कह दिया कि अब असली धमाके के समय आ गया है। डोनाल्ड ट्रंप एपस्टीन फाइलों में हैं। जानिए क्या है एपस्टीन फाइल और क्या इसमें शामिल है ट्रंप का नाम? अमेरिका की सियासत में इस पर क्यों मचा घमासान? ALSO READ: ट्रंप की चेतावनी के बाद टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट, मस्क ने खोला बड़ा राज
 
कौन थे जेफरी एपस्टीन : न्यूयॉर्क में जन्मे जेफरी एपस्टीन ने अपने करियर की शुरुआत डाल्टन स्कूल में एक शिक्षक के रूप में की। 1976 में स्कूल से निकाले जाने के बाद उन्होंने बैंकिंग और वित्त क्षेत्र में प्रवेश किया। उसने कई पदों पर काम किया। 2005 में एपस्टीन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई कि उसने 14 वर्षीय बेटी का यौन शोषण किया।

2005 में फ्लोरिडा पुलिस ने जेफरी एपस्टीन के खिलाफ जांच शुरू की। जांच से पता चला कि एपस्टीन ने 36 लड़कियों का यौन शोषण और उत्पीड़न किया था, जिनमें से कुछ 14 साल की थीं। उसने 2 मामलों में दोषी होने की दलील दी और 2008 में उसे दोषी ठहराया गया।

एपस्टीन ने केवल 13 महीने जेल में बिताए, इसके बाद उसे कथित तौर पर एक विवादास्पद सौदे के कारण रिहा कर दिया गया। वर्षों बाद जुलाई 2019 में उसे फिर से गिरफ्तार किया गया, इस बार न्यूयॉर्क और फ्लोरिडा में नाबालिगों की यौन तस्करी के आरोप में। मुकदमे के दौरान सीरियल यौन अपराधी ने अगस्त में अमेरिकी जेल में आत्महत्या कर ली। हालांकि उनकी मौत पर भी सवाल उठे थे। 
 
क्या है एपस्टीन फाइलें : जेफरी एपस्टीन पर लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने के कई आरोप लगे थे। उस पर शीर्ष राजनेताओं, व्यापारियों और मशहूर हस्तियों की यौन संतुष्टि के लिए नाबालिगों की तस्करी करने के भी आरोप थे। कई महिलाओं का आरोप है कि एपस्टीन ने उन्हें अपने निजी कैरिबियन द्वीप और न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा और न्यू मैक्सिको के घरों में अपने और अपने हाई-प्रोफाइल मेहमानों को यौन सेवाएं प्रदान करने के लिए मजबूर किया। जेफरी एपस्टीन की जांच के दौरान मिली सामग्री को एपस्टीन फाइल्स कहा जाता है। बताया जा रहा है कि एपस्टीन की फाइल में कई दिग्गजों के नाम शामिल है। 
 
हालांकि सरकार ने एपस्टीन जांच के कुछ ही दस्तावेज जारी किए हैं। फरवरी 2025 में अमेरिकी न्याय विभाग के एक दस्तावेज से पता चला था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पॉप आइकन माइकल जैक्सन, अभिनेता एलेक बाल्डविन और फिल्म निर्माता हार्वे वीनस्टीन उन हस्तियों में शामिल थे, जो जेफरी एपस्टीन की संपर्क सूची में थे। 
 
ट्रंप ने 2002 में एक साक्षात्कार में एपस्टीन को शानदार व्यक्ति कहा था। हालांकि एपस्टीन के खिलाफ आरोप सामने आने के बाद उन्होंने खुद को उनसे दूर कर लिया। मस्क ने अपने दावे के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने संकेत दिया कि एपस्टीन और ट्रंप के जुड़ाव के बारे में अधिक सच्चाई उन फाइलों में हैं, जो अब तक सामने नहीं आई हैं। बहरहाल यह साफ है कि मस्क उन जानकारियों की ओर इशारा कर रहे हैं जिनके खुलासे से अमेरिका की राजनीति में भूचाल आ सकता है।
edited by  : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

बिहार चुनाव से पहले SIR का क्यों है डर? जानिए चुनाव आयोग और विपक्ष का तर्क

Government Jobs : आने वाली है सरकारी नौकरियों की बाढ़, CAPF में 1.09 लाख पद खाली, 72,689 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: दैवीय हस्तक्षेप या राजनीतिक विवशता?

राहुल ने पीएम पद ठुकराया था, मनमोहन सिंह ने किया था ऑफर, सांसद पप्पू यादव का सनसनीखेज खुलासा

गोरखपुर के PAC ट्रेनिंग सेंटर में बवाल, सुविधाओं को लेकर महिला सिपाहियों का हंगामा

सिया विवाद में मुख्यमंत्री CM डॉ. यादव की बड़ी कार्रवाई, 2 IAS को हटाया

गुजरात ATS ने अलकायदा से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

बिहार में 1 लाख मतदाता 'लापता', चुनाव आयोग के SIR में हुआ खुलासा

पाकिस्तानी वीडियो से मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के दौरान दंगा भड़काने की साजिश, 7 गिरफ्तार

AI हादसे के बाद भयानक गड़बड़ी, जान गंवाने वाले UK के शख्स के परिवार को मिला गलत शव, क्या बोली केंद्र सरकार

अगला लेख