कौन हैं ईरानी राष्‍ट्रपति इब्राहिम रईसी जिनकी मौत से गहराया रहस्‍य, हादसे पर उठे सवाल?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 20 मई 2024 (13:12 IST)
Iran President ebrahim raisi died: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई है। इब्राहिम रईसी के साथ विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन भी थे और इस हादसे में उनकी भी मौत हो गई है। इरान के लिए यह हादसा एक बडी दुखद घटना के रूप में सामने आया है।

वहीं हादसे के बाद इस पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। बता दें कि इजरायल और ईरान की दुश्मनी से पूरी दुनिया वाकिफ है। हाल ही में ईरान ने इजरायल पर एक के बाद एक कई मिसाइल हमले किए। ऐसे में जानते हैं आखिर कौन थे इब्राहिम रईसी।

Iran President ebrahim raisi died: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया। उनके साथ विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन समेत 9 लोग हेलिकॉप्टर में सवार थे। रईसी रविवार की शाम अजरबैजान से वापस लौट रहे थे, तभी उनका हेलिकॉप्टर पहाड़ियों पर क्रैश हो गया।

कौन हैं इब्राहिम रईसी: इब्राहिम रईसी का जन्म 14 दिसंबर 1960 में ईरान के मशहद शहर में हुआ था। रईसी ने 15 साल की छोटी उम्र में प्रसिद्ध कोम (Qom) मदरसे में पढ़ाई शुरू की थी। उन्होंने उस समय के कई मुस्लिम विद्वानों से दीनी तालीम हासिल की थी। 1983 में उन्होंने मशहद के इमाम अहमद अलामोल्होदा की बेटी जमीलेह अलामोल्होदा से शादी की। उनकी दो बेटियां हुईं। 1994 में रईसी तेहरान के प्रॉसीक्यूटर जनरल बने। 2019 में उन्हें चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था।

अमेरिका ने लगाया था प्रतिबंध : इब्राहिम रईसी साल 2021 में ईरान के राष्ट्रपति बने थे। हालांकि रईसी ईरान के पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं, जिन पर पदभार संभालने से पहले ही अमेरिका प्रतिबंध लगा चुका है। रईसी 1988 में सरकारी वकील बनाए गए थे। उस समय वह पांच महीने के लिए उस खुफिया ट्रिब्यूनल्स का हिस्सा थे, जिन्हें डेथ कमेटी के नाम से जाना जाता है। उन्होंने 5 हजार राजनेताओं को देशद्रोही करार दिया था। सभी को फांसी की सजा सुनाई गई थी। इस घटना के बाद अमेरिका ने रईसी पर बैन लगा दिया था।

20 साल की उम्र में वह सरकारी वकील नियुक्त हो गए थे। 1989 में ईरान के पहले सर्वोच्च नेता अयातुल्ला रूहुल्लाह खुमैनी की मृत्यु के बाद उन्हें तेहरान का अभियोजक नियुक्त किया गया था।

कब और कैसे हुआ हादसा: राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर रविवार 29 मई को शाम 7 बजे के करीब क्रैश हुआ था। इब्राहिम रईसी अजरबैजान से सटी सीमा पर एक डैम का उद्घाटन करने गए थे और वहां से वह लौट रहे थे। इसी दौरान उनका हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ। इस हादसे में विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन दोनों की मौत हो गई।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा के धाकड़ नेता सड़क पर कर रहे थे सेक्‍स, नेताजी की धाकड़ी हो गई वायरल, जीतू पटवारी ने बताया कुकर्म

हम भूखे मर जाएंगे, पाकिस्तानी सांसद बोले- भारत के 'वॉटर बम' का मसला सुलझाओ

UP : 43 साल बाद जेल से रिहा हुए 103 वर्षीय लखन, जानिए क्‍या है मामला...

CM योगी आदित्यनाथ गरजे, बहुत जी लिया पाकिस्तान, अब उसका टाइम पूरा हुआ

Rajasthan : भाजपा विधायक कंवरलाल की विधानसभा सदस्यता निरस्त

सभी देखें

नवीनतम

मध्यप्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने के लिए सरकार संकल्पित: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

शशि थरूर ने बताया, भारत दुनियाभर में क्यों भेज रहा है ऑल पार्टी डेलिगेशन

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, EPF पर मिलेगा 8.25 फीसदी ब्याज, क्या होगा 7 करोड़ अंशधारकों पर असर?

पुंछ में पाक गोलाबारी से तबाह हुए लोगों के दुखदर्द को साझा किया राहुल गांधी ने

अगला लेख