2011 से भी बड़ी होगी तबाही आएगी 2025 में, सुनामी को लेकर एक महिला की भविष्यवाणी !

कौन हैं रियो तात्सुकी जिसकी सभी भविष्यवाणियां हो रही हैं सही साबित?

Webdunia
शनिवार, 5 अप्रैल 2025 (18:40 IST)
जापानी मंगा कलाकार रियो तात्सुकी ने 1999 में एक किताब ‘The Future I Saw’ लिखी, जिसमें कई भविष्यवाणियां की गई थीं। जैसे प्रिंसेस डायना की मौत और कोविड-19 महामारी जो सच साबित हुई। अब उन्होंने 2025 में एक भीषण सुनामी की भविष्यवाणी की है, जो जापान समेत कई देशों को प्रभावित कर सकती है। यह किताब अब एक दुर्लभ कलेक्टर्स आइटम बन चुकी है।

कौन हैं रियो तात्सुकी : जापान की रियो तात्सुकी ने 1975 में बतौर मंगा कलाकार अपना करियर शुरू किया था। लेकिन 1980 के बाद उन्हें बार-बार भविष्य से जुड़े सपने आने लगे। उन्होंने इन सपनों को एक ‘ड्रीम डायरी’ में नोट करना शुरू किया और फिर 1999 में एक मंगा बुक प्रकाशित की— The Future I Saw यानी ‘जो भविष्य मैंने देखा’ इस किताब में लिखी कई भविष्यवाणियां किताब छपने के बाद सच साबित हुईं। यही वजह है कि अब यह किताब दुनियाभर में रेयर कलेक्टर्स आइटम बन चुकी है।

डायना से लेकर कोरोना तक सही हुई भविष्‍यवाणी : कोबे भूकंप (1995) और फ्रेडी मर्करी की मौत (1991) की भविष्यवाणी भी रियो की डायरी में पहले से मौजूद थी। प्रिंसेस डायना की मौत को लेकर उन्होंने 31 अगस्त 1992 को अपने नोट में लिखा था, “ダイヤナ?死んだ?” जिसका हिंदी मतलब डायना? मरी? है। ठीक 5 साल बाद 31 अगस्त 1997 को डायना का निधन हो गया। कोविड-19 महामारी को लेकर उन्होंने लिखा था— 25 साल बाद 2020 में एक अनजान वायरस आएगा, जो अप्रैल में चरम पर होगा और 10 साल बाद फिर लौटेगा।

क्‍या है 2025 के लिए डरावनी भविष्यवाणी : अब रियो तात्सुकी की जो भविष्यवाणी सबसे ज्यादा सुर्खियों में है, वह है 2025 की सुनामी। उनके अनुसार जुलाई 2025 में एक भीषण सुनामी आएगी, जो 2011 की जापान सुनामी से तीन गुना ज्यादा खतरनाक होगी। यह जापान के साथ-साथ फिलीपींस, ताइवान, इंडोनेशिया और अन्य देशों को भी प्रभावित करेगी। इस भविष्यवाणी ने लोगों में दहशत फैला दी है, क्योंकि हाल ही में भूकंप और प्राकृतिक आपदाएं दुनिया के कई हिस्सों में बढ़ती जा रही हैं। क्या रियो की यह भविष्यवाणी भी सच होगी?

क्‍या देखा था रियो ने : रियो तात्सुकी के अनुसार जापान और उसके पड़ोसी देशों में जुलाई, 2025 में जलप्रलय आने वाला है। इस सुनामी (Tsunami) का सपना तात्सुकी ने देखा था, जिसमें उन्हें दिखा कि प्रशांत महासागार उफनता हुआ दक्षिण जापान की तरफ बढ़ रहा है बिल्कुल ऐसे जैसे उबल रहा हो। रियो तात्सुकी का मानना है कि यह अंडरवॉटर वॉल्केनिक इरप्शन या फिर समुद्रतल में होने वाले बड़े एक्सप्लोजन के कारण होगा। रियो तात्सुकी का कहना है कि यह सुनामी 2011 में आई सुनामी से तीन गुना ज्यादा बड़ी होगी।

कहां हैं रियो की वो किताब : रियो की किताब The Future I Saw साल 1999 में पब्लिश हुई थी और तब से इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया। यह किताब अब बाज़ार में उपलब्ध नहीं है और सिर्फ कुछ ही लोगों के पास इसकी सेकंड हैंड कॉपी बची है।

रियो तात्सुकी की सच हुईं भविष्यवाणियां Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा नेता शाजिया इल्मी पर 25000 का जुर्माना, याचिका में छिपाए थे तथ्य

वक्फ बिल से नीतीश कुमार को लगा झटका, मुस्लिम नेता छोड़ रहे हैं पार्टी

जामनगर से द्वारका, 170 किलोमीटर की पदयात्रा पर अनंत अंबानी

बिहार में है शराबबंदी, फिर भी 9 साल में चली गई 190 लोगों की जान

1000 करोड़ की राजस्व वसूली करने वाले इंदौर नगर निगम की गाड़ियां कुर्क

सभी देखें

नवीनतम

वक्फ के बाद अब संघ की नजर ईसाइयों की भूमि पर : राहुल गांधी

आपके मरने से किसी को खुशी नहीं होती, अमित शाह ने नक्सलियों से हथियार डालने का आग्रह किया

गृहमंत्री अमित शाह के छ्त्तीसगढ़ दौरे से पहले 86 नक्सलियों ने किया सरेंडर

अमित शाह के कार्यक्रम में जा रहे 30 लोग दुर्घटना में घायल

दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान भारत योजना, केंद्र सरकार के साथ किया समझौता

अगला लेख