आईपीएल-11 : मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स मैच के हाईलाइट्‍स

Webdunia
रविवार, 20 मई 2018 (20:01 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बल पर आईपीएल लीग के अंतिम मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 11 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने से रोक दिया। दिल्ली को इस जीत से कुछ भी हासिल नहीं हुआ लेकिन उसने मुंबई का खेल बिगाड़ दिया। दिल्ली की तरफ से नेपाली गेंदबाज संदीप ने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट, अमित मिश्रा ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट और हर्थल पटेल ने 15 गेंदों में 28 रन देकर 3 विकेट लिए। मैच के हाईलाइट्‍स... 
 

दिल्ली डेयरडेविल्स 11 रनों से विजयी
मुंबई आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर
मुंबई ने अंतिम विकेट बुमराह (0) का गंवाया
19.3 ओवर में मुंबई इंडियंस की पारी 163 रनों पर धराशायी
मुंबई यदि यह मैच जीत जाता तो बेहतर रन रेट से प्लेऑफ में दाखिला पा लेता
 
बेन कटिंग आउट..20 गेंदों पर 37 रन बनाकर लौटे
हर्शल पटेल की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में कटिंक कैच आउट
मुंबई को जीत के लिए 4 गेंदों पर 12 रन की जरूरत, स्ट्राइक पर बुमराह
 
अंतिम ओवर की पहली गेंद पर कटिंग का छक्का
मुंबई को 5 गेंदों में 12 रनों की जरूरत 
बोल्ट ने मयंक मार्कण्डेय के 3 रन पर डंडे बिखेरे
19 ओवर में मुंबई का स्कोर 157/8
बेन कटिंग 31 और बुमराह 0 पर नाबाद
अंतिम 6 गेदों में मुंबई को जीत के लिए 18 रनों की जरूरत
मुंबई को जीत के लिए 12 गेंदों पर 23 रन की दरकार
बेन कटिंग (27) और मयंक मार्कण्डेय 2 रन पर नाबाद 
 
मुंबई को जीत के लिए 12 गेंदों पर 23 रन की दरकार
बेन कटिंग (27) और मयंक मार्कण्डेय 2 रन पर नाबाद 
 
मुंबई को जीत के लिए 18 गेंदों पर 38 रन 
मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने लिए शेष 18 गेंदों पर जीत के लिए 38 रनों की दरकार है। क्रीज पर बेन कटिंग (12) और मयंक मार्कण्डेय 2 रन हैं। देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होगा...  
 
मुंबई इंडियंस का सातवां विकेट गिरा
14.5 ओवर में मुंबई का स्कोर 122/7। अमित मिश्रा ने अपने अंतिम ओवर में हार्दिक पांड्‍या के रुप में एक बड़ी मछली फांस ली। मिश्रा ने हार्दिक का शिकार किया। हार्दिक ने 17 गेंदों पर 27 रनों की तेज पारी खेली। दिल्ली इस समय मुंबई का खेल बिगाड़ने के लिए कमर कस चुका है। अब कोई चमत्कार ही मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचा सकता है
 
मैच ने फिर करवट बदली और मुंबई पर संकट गहराया
14वें ओवर में नाटकीय दृश्य का रिप्ले हुआ। जिस तरह पोलार्ड आउट हुए थे, उसी तर्ज पर रोहित शर्मा (13) आउट हुए। हर्शल पटेल की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में उन्हें सीमा रेखा पर मैक्सवेल ने लपका और बाउंड्री से पार जाते जाते वे कैच उछाल बैठे। बोल्ट ने कैच लपककर रोहित को पैवेलियन भेजा। 13.5 ओवर में मुंबई का स्कोर 121/6 
 
बोल्ट ने 13वें ओवर में 17 रन लुटाए, मुंबई संभला
बोल्ट का 13वां ओवर मुंबई के लिए टर्निंग पाइंट साबित होगा। इस ओवर में रोहित व हार्दिक पांड्‍या  ने टीम पर से दबाव कम किया। 78 पर मुंबई 5 विकेट गंवा चुका था और 13 ओवर में मुंबई 116 पर पहुंच गया था। रोहित शर्मा 10 और हार्दिक पांड्‍या 27 पर नाबाद। 
 
मुंबई मुश्किल में, जल्दी-जल्दी 3 विकेट गंवाए
दिल्ली ने अचानक मैच में वापसी की नौंवे ओवर में अमित मिश्रा ने लुईस (48) को विकेटकीपर पंत द्वारा स्टंप आउट किरवाया, स्कोर 74/3। फिर अगले ओवर में नेपाली गेंदबाज संदीप का कमाल देखने को मिला। संदीप ने पोलार्ड (7) को सीमा रेखा पर आउट करवाया। गेंद छक्के के लिए जा रही थी। मैक्सवेल ने संतुलन बनाया और कैच लपककर उछाल दिया, बोल्ट ने यह कैच लपका। संदीप ने ओवर की चौथी गेंद पर क्रुणाल पांड्‍या (4) को भी पैवेलियन भेजा। 9.4 ओवर में मुंबई का स्कोर 78/5। 

मुंबई इंडियंस ने दूसरा विकेट खोया
ईशान किशन 13 गेंदों पर केवल 5 रन के स्कोर पर अमित मिश्रा की स्पिन के जाल में उलझ गए। 6.1 ओवर में मुंबई का स्कोर 57/2
 
मुंबई इंडियंस को पहला झटका
मुंबई के सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव दिल्ली के खिलाफ नहीं चले। उन्हें नेपाली गेंदबाज संदीप ने विजय शंकर के हाथों कैच करवाया। सूर्यकुमार 4 गेंदों पर 12 रन ही बना सके। 0.4 ओवर में मुंबई का स्कोर 12/1
 
* दिल्ली ने मुंबई इंडियंस को दिया 175 रनों का लक्ष्य
* दिल्ली ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर बनाए 174 रन 
* विजय शंकर 43 और अभिषेक शर्मा 15 रन पर नाबाद रहे 
 
दिल्ली का चौथा विकेट गिरा।  रिषभ पंत 44 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट। पंत को क्रुणाल पांड्‍या ने पोलार्ड के हाथों कैच करवाया। पंत ने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के उड़ाए 

15 ओवर में दिल्ली का स्कोर 3 विकेट खोकर 120 रन। रिषभ पंत ने 34 गेंदों पर 50 और विजय शंकर ने 20 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए 
 
13 ओवर में दिल्ली का स्कोर 3 विकेट खोकर 107 रन। रिषभ पंत 41 और विजय शंकर 22 रन के स्कोर पर नाबाद

11 ओवर में दिल्ली का स्कोर 3 विकेट खोकर 86 रन। रिषभ पंत 22 गेंदों में 35 और विजय शंकर 8 गेंदों में 8 रन के स्कोर पर क्रीज में 

दिल्ली डेयरडेविल्स का तीसरा विकेट आउट। श्रेयस अय्यर 6 रन बनाकर आउट। मार्कण्येय की गें दपर श्रेयस का कैच क्रुणाल पांड्‍या ने लपका। 9 ओवर में दिल्ली का स्कोर 75/3 

दिल्ली डेयरडेविल्स का दूसरा विकेट गिरा 
बुमराह ने मैक्सवेल को किया बोल्ड 
मैक्सवेल ने बनाए 22 रन
दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर 4.3 ओवर के बाद 38/2 

दिल्ली डेयरडेविल्स का पहला विकेट गिरा
पृथ्वी शॉ को हार्दिक पांड्‍या ने रन आउट किया 
दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर 3.1 ओवर के बाद 30/1

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

अगला लेख