rashifal-2026

प्रीति जिंटा के नखरे बर्दाश्त नहीं करेंगे सहवाग, छोड़ सकते हैं पंजाब का साथ

Webdunia
शुक्रवार, 11 मई 2018 (19:58 IST)
नई दिल्ली। जब टीम 'जीत के घोड़े' पर सवार होती है, तो सब कुछ हरा-हरा ही नजर आता है लेकिन जहां किसी एक हार का सामना हुआ नहीं कि जीत की सारी 'खुमारी' उतर जाती है। कुछ ऐसा ही मामला आईपीएल में तीसरे नंबर पर चल रही किंग्स इलेवन पंजाब का सामने आया है, जहां टीम की सह मालकिन प्रीति जिंटा और टीम के मैंटोर वीरेंद्र सहवाग के बीच तीखी नोकझोंक सामने आई है।
 
 
गुजरे मंगलवार को जब किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को राजस्थान रॉयल्स ने अपने घर में बुरी तरह हराया तो प्रीति जिंटा आगबबूला हो गईं और हार की भड़ास उन्होंने सहवाग पर उतार डाली। उन्होंने एक के बाद एक बाद एक सवालों के बाउंसर सहवाग पर डाले। प्रीति के बाउंसरों से आहत सहवाग के बारे में कहा जा रहा है कि वे पंजाब के साथ अपना 5 साल पुराना रिश्ता तक तोड़ सकते हैं।
 
10 मैचों में 6 जीत और 4 हार के साथ किंग्स इलेवन पंजाब इस समय 12 पॉइंट के साथ आईपीएल की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है। ऐसे में जयपुर मैच की हार ने प्रीति को झकझोर दिया है। इसका एक प्रमुख कारण उसका मिडिल ऑर्डर फ्लॉप होना है।
 
जैसे ही जयपुर में प्रीति की टीम हारी, वैसे ही वे गुस्से में आ गईं और उन्होंने सहवाग को तलब किया। वे जानना चाहती थीं कि सहवाग की मैच रणनीति क्यों फेल हुई? क्यों कप्तान अश्विन को बल्लेबाजी के लिए तीसरे नंबर भेजने की नौबत आई? क्यों नहीं करुण नायर और मनीष तिवारी को अश्विन के नंबर उतारा?
 
असल में मैच खत्म होने के बाद पंजाब के खिलाड़ी रिटायरिंग रूम में नहीं पहुंचे थे इसलिए प्रीति को मैदान पर पहुंचना पड़ा और वहीं उन्होंने सहवाग की परेड ले ली। प्रीति काफी तैश में थीं लेकिन पहले तो सहवाग ने शांति से उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन बाद में बात काफी ज्यादा बढ़ गई। यही कारण है प्रीति से हुई करारी नोकझोंक के बाद ये खबरें भी आ रही हैं कि सहवाग पंजाब टीम को 'गुडबॉय' कह सकते हैं। उन्होंने फ्रेंचाइजी को भी साफ कह दिया है कि उनके लिए प्रीति के नखरे बर्दाश्त से बाहर हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले

अगला लेख