ऋषभ पंत के खेल में युवराज सिंह की झलक : मनदीप

Webdunia
रविवार, 22 अप्रैल 2018 (12:25 IST)
बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज मनदीप सिंह को युवा ऋषभ पंत के छक्के जड़ने के कौशल में अनुभवी युवराज सिंह की झलक नजर आती है। आरसीबी के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स की 6 विकेट की हार के दौरान पंत ने 48 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली। आरसीबी ने हालांकि एबी डिविलियर्स की 39 गेंदों में नाबाद 90 रनों की पारी की बदौलत आसान जीत दर्ज की।
 
 
मनदीप ने कहा कि ऋषभ शानदार हैं। जब हम बड़े हो रहे थे तो हम युवराज सिंह के बारे में बात करते थे। युवी पा आसानी से किसी से भी अधिक बड़े छक्के जड़ते थे। मुझे लगता है कि मौजूदा पीढ़ी में पंत उनमें से एक नाम है, जो उनकी (युवराज) तरह छक्के जड़ सकता है।
 
टीम के साथी डिविलियर्स के बारे में पूछने पर मनदीप ने कहा कि एबी के बारे में मैं क्या कह सकता हूं? एबी तो एबी हैं। वे कुछ ऐसा कर सकते हैं, जो कोई नहीं कर सकता। मैं भाग्यशाली हूं कि उनके साथ खेल रहा हूं और उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक देखी। मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं।
 
मनदीप ने हालांकि दोहराया कि आरसीबी सिर्फ कप्तान विराट कोहली या डिविलियर्स पर निर्भर नहीं है। जब आपके पास दुनिया के 2 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होते हैं तो यह स्वाभाविक है कि अन्य खिलाड़ियों को हल्के में लिया जाता है। हम उन पर अधिक निर्भर नहीं हैं लेकिन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होने के कारण आकर्षण वही होते हैं, जो स्वाभाविक है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख