आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले विकेटकीपर बने दिल्ली के ऋषभ पंत

Webdunia
सोमवार, 21 मई 2018 (18:59 IST)
कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने भले ही बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया हो लेकिन उसके युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।
 
 
ऋषभ ने आईपीएल-2018 में 684 रन बनाए, जो लीग के किसी एक संस्करण में विकेटकीपर बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर है। रॉबिन उथप्पा ने इससे पहले वर्ष 2014 के संस्करण में 660 रन बनाए थे लेकिन ऋषभ ने इस संस्करण में अपने प्रदर्शन की बदौलत उथप्पा को पीछे छोड़ दिया है।
 
ऋषभ साथ ही 2018 संस्करण में पहले बल्लेबाज भी हैं जिन्होंने चौके-छक्कों सहित 100 बाउंड्री लगाई हैं। दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ने मौजूदा संस्करण में 37 छक्के लगाए हैं, जो आईपीएल के किसी भी संस्करण में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनसे पहले केवल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने एक संस्करण में सर्वाधिक 38 छक्के बनाने का रिकॉर्ड बनाया है।
 
इसके अलावा आईपीएल-2018 में ऋषभ 8 बार सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष स्कोरर भी रहे। उनके बाद एबी डीविलियर्स और लोकेश राहुल को संयुक्त 7-7 बार यह मौका मिला। दिल्ली के विजय शंकर टूर्नामेंट में लगातार 5 बार अपनी पारियों में नाबाद रहे, जो किसी भी संस्करण में संयुक्त यह सबसे अधिक आंकड़ा है। उनके साथ यह उपलब्धि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम है।
 
मुंबई इंडियंस के साथ पारियों में 6 विकेट स्पिनरों ने निकाले जिसमें अमित मिश्रा और संदीप लामिछाने ने 3-3 विकेट लिए। मौजूदा संस्करण में केवल एक ही ऐसा मौका आया, जब स्पिनरों को मैच में सर्वाधिक मिले हैं। इसके अलावा कोलकाता नाइटराइडर्स के स्पिनरों ने कोलकाता में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपने 16 अप्रैल को खेले गए मैच में सर्वाधिक 7 विकेट लिए थे।
 
आईपीएल में इस वर्ष दिल्ली भले ही सबसे खराब प्रदर्शन के बाद प्लेऑफ से बाहर रही लेकिन उसने सर्वाधिक 11 बार मुंबई इंडियंस को हराने की उपलब्धि हासिल की, जो संयुक्त किसी टीम का किसी विपक्षी टीम के खिलाफ बेहतर रिकॉर्ड है। चेन्नई ने भी टूर्नामेंट में मुंबई को 11 बार हराया है।
 
अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गए आईपीएल-11 में ग्रुप चरण के मैचों के दौरान 10 बार टीमों के कप्तानों ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसमें उन्हें 50 फीसदी सफलता मिली और वे 5 बार हारे और 5 बार जीते। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख