IPL 2019 : मुंबई से हार पर बल्लेबाजों से नाराज हुए धोनी

Webdunia
बुधवार, 8 मई 2019 (16:56 IST)
चेन्नई। आईपीएल-12 के फाइनल में सीधे प्रवेश पाने से चूकी चेन्नई सुपरकिंग्स की मुंबई इंडियंस के हाथों घरेलू मैदान पर शिकस्त से टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काफी निराश दिखे और इसके लिए उन्होंने बल्लेबाजों को जिम्मेवार ठहराया। 
 
चेन्नई की 6 विकेट से हार के बाद धोनी ने कहा कि किसी को तो हारना ही था। उन्होंने निराशाजनक स्वर में कहा कि हम अपने घरेलू मैदान पर अब तक कई मैच खेल चुके हैं और घरेलू परिस्थितियों की ज्यादा समझ होनी चाहिए थे। यहां का मौसम काफी पेचीदा है। हमने पिच को समझने में ही गलती कर दी। 
 
मैच में चेन्नई की बल्लेबाजी काफी खराब रही और पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 4 विकेट के नुकसान पर मात्र 131 रन ही बना पाई। अंबाती रायुडू नाबाद 42 और धोनी नाबाद 37 रन के साथ टीम को 100 के पार ले  गए जबकि शीर्ष क्रम के 4 बल्लेबाज फ्लॉप रहे। कप्तान ने कहा कि हमें बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। हमारा शीर्ष क्रम कभी अच्छा करता है, तो कभी खराब। हालांकि वे सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं। 
 
उन्होंने कहा कि आपको अनुभव पर भरोसा होना चाहिए। बल्लेबाजों को इसी अनुभव का और फायदा उठाना चाहिए था। उम्मीद है कि हम अगले मैच में विपक्षी टीम को समझ सकेंगे। दुर्भाग्य से हमने कई कैच टपकाए और हमें थोड़ी और बेहतर गेंदबाजी भी करनी चाहिए थी। 
 
विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि हमें बल्लेबाजों से कुछ हटकर गेंदबाजी करनी चाहिए थी, क्योंकि बोर्ड पर हमारे पास बचाने के लिए ज्यादा रन ही नहीं थे। हमें हर बाउंड्री से नुकसान हुआ। गेंद से अच्छी शुरुआत के बाद हमें लगातार बाउंड्री मिलती रहीं। हमारे लिए अच्छा यही है कि हम तालिका की शीर्ष 2 टीमों में हैं और इससे हमारे पास टूर्नामेंट में 1 और मौका है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

क्या होगा अगर SRH vs KKR मैच धुला तो? किसे मिलेगी आईपीएल ट्रॉफी? जानें पूरा सिनेरियो

गंभीर को ज्यादा सुर्खियां मिलने पर श्रेयस का बड़ा बयान, भारतीय टीम को लेकर भी किया दर्द बयां

IPL Final से पहले बुरी खबर, बारिश की भेंट चढ़ा KKR का नेट सेशन

Head To Head मुकाबलों में कोलकाता का हैदराबाद पर है पलड़ा भारी, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

IPL Final 2024: KKR क्यों बन सकती है चैंपियन, जानिए प्लस और माइनस पॉइंट्स

अगला लेख