आईपीएल के स्टार गेंदबाज अमित मिश्रा का खुलासा, मैंने कैच छोड़ने पर बोल्ट को दी थी गाली

Webdunia
सोमवार, 6 मई 2019 (01:07 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा है कि उन्होंने कृष्णप्पा गौतम का कैच छोड़ने पर टीम के सहयोगी खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट को गाली थी।
 
दरअसल श्रेयस गोपाल और स्टुअर्ट बिनी के लगातार 2 गेंदों में 2 विकेट चटकाने के बाद मिश्रा के पास आईपीएल की चौथी हैट्रिक लगाने का मौका था लेकिन तीसरी गेंद पर बोल्ट द्वारा गौतम का कैच छोड़े जाने के कारण मिश्रा 'हैट्रिक' लेने में असफल हो गए। 
 
इस पर दिल्ली के स्पिन गेंदबाज ने कहा, मुझे नहीं पता शायद मेरा आईपीएल से बहुत गहरा रिश्ता है मुझे इस टूर्नामेंट से बेहद प्यार है लेकिन मैं दु:खी हूं कि मैं हैट्रिक लेने में असफल रहा। मैंने कैच छोड़ने के बाद बोल्ट को गाली दी। मैं उनसे कहा कि यह आसान कैच था। वह इसे आराम से ले सकते थे तो फिर जबरदस्ती उछलने की क्या जरुरत थी।
 
उन्होंने कहा, मेरा अपशब्द अंग्रेजी में था लेकिन गलत था और उन्होंने मुझसे दो-तीन बार माफी मांगी। वह बल्लेबाजों पर दवाब बनाने में विश्वास रखते हैं और समझना चाहते हैं कि बल्लेबाज उन्हें विकेट दिए बिना क्यूं खेलना चाहते हैं।
 
उन्होंने कहा, मैं ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी करना चाहता हूं, यह जरुरी है कि आप बल्लेबाज पर बवाब बनाए। मैंने इस सत्र में बहुत विकेट नहीं लिए हैं क्योंकि बल्लेबाज मेरी गेंद को खेलने की कोशिश करता है।
 
मिश्रा को 17 रन देकर 3 विकेट लेने पर उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। उन्होंने दिल्ली के लिए इस सत्र में 9 मैचों में 9 विकेट लिए हैं और वह आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मिश्रा ने आईपीएल में अबतक 155 विकेट झटके हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख