पंजाब ने मुंबई को 8 विकेट से हराया, आईपीएल में ‍300 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने क्रिस गेल

Webdunia
शनिवार, 30 मार्च 2019 (21:26 IST)
पंजाब ने मुंबई को 8 विकेट से हराया, आईपीएल में ‍300 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने क्रिस गेल
मोहाली। विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए प्रयासरत ओपनर लोकेश राहुल की नाबाद 71 की शानदार पारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल-12 के मुकाबले में शनिवार को 8 विकेट से पीट दिया। इसी के साथ आईपीएल में ‍300 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने क्रिस गेल।
 
 
मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए जबकि पंजाब ने 18.4 ओवर में 2 विकेट पर 177 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। राहुल ने 57 गेंदों पर 6 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 71 रन की मैच विजयी पारी खेली। पंजाब की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि मुंबई की इतने ही मैचों में यह दूसरी हार है।
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनरों लोकेश राहुल और क्रिस गेल ने पंजाब को 7.2 ओवर में 53 रन की जोरदार शुरुआत दी। गेल ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 24 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के उड़ाते हुए 40 रन ठोक डाले।
 
राहुल ने दूसरे विकेट के लिए मयंक अग्रवाल के साथ 64 रन की साझेदारी की। मयंक ने 21 गेंदों पर 43 रन में 4 चौके और 2 छक्के लगाए। राहुल ने फिर डेविड मिलर के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। मिलर ने 10 गेंदों पर नाबाद 15 रन बनाए।
 
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने ओपनर क्विंटन डी कॉक के शानदार 60 रन की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। डी कॉक ने 39 गेंदों पर 60 रन की पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। कप्तान रोहित शर्मा ने मात्र 18 गेंदों में 5 चौकों के सहारे 32 रन बनाए। रोहित और डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 60 रन की साझेदारी की।
 
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 19 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के के सहारे 31 रन ठोके। सूर्यकुमार यादव ने 11, युवराजसिंह ने 18 और क्रुणाल पांड्या ने 10 रन बनाए। पंजाब की तरफ से मोहम्मद शमी, हार्डस विलजोएन और मुरुगन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख