IPL 2019 : चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल में शानदार जीत, आरसीबी को 7 विकेट से हराया

Webdunia
शनिवार, 23 मार्च 2019 (23:40 IST)
चेन्नई। ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (20 रन पर तीन विकेट) और लेग स्पिनर इमरान ताहिर (9 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल-12 के उद्घाटन मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शनिवार को मात्र 70 रन पर ढेर करने के बाद मुकाबला एकतरफा अंदाज में सात विकेट से जीत लिया।
 
 
भारतीय कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली की टीम 17.1 ओवर में 70 रन पर सिमट गई जबकि चेन्नई ने स्पिनरों की मददगार पिच पर संभलकर खेलते हुए 17.4 ओवर में तीन विकेट पर 71 रन बनाकर अपने खिताब बचाओ अभियान की शानदार शुरुआत की। लक्ष्य बड़ा नहीं था लेकिन मुश्किल पिच पर चेन्नई के बल्लेबाजों को भी संघर्ष करना पड़ा। अंबाती रायुडू ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। 
 
बैंगलोर के ओपनर पार्थिव पटेल ने 35 गेंदों में दो चौकों की मदद से सर्वाधिक 29 रन बनाए। अन्य कोई बल्लेबाज दहाई की संख्या में नहीं पहुंच सका। बैंगलोर का आईपीएल में यह संयुक्त रूप से दूसरा सबसे कम स्कोर है। बैंगलोर की टीम 2017 में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ मात्र 49 रन पर ढेर हो गई थी जबकि उसने 2014 में अबुधाबी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 70 रन बनाए थे और 2019 में उसने चेन्नई के खिलाफ 70 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने अपने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर शेन वॉटसन को तीसरे ओवर में गंवा दिया। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने वॉटसन को तीसरे ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड कर दिया। वॉटसन का खाता नहीं खुला और चेन्नई का पहला विकेट आठ के स्कोर पर गिरा। 

पिच से गेंदबाजों को मिल रही मदद के चलते चेन्नई के बल्लेबाजों को भी परेशानी हो रही थी। चहल ने अपने शुरुआती तीन ओवर में मात्र पांच रन दिए और बल्लेबाजों को लगातार परेशानी में डाले रखा। चहल ने चार ओवर के स्पैल में मात्र छह रन देकर एक विकेट लिया। 
 
अंबाती रायुडू और सुरेश रैना ने दूसरे विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी की। नौ ओवर के बाद टाइम आउट हुआ और 10वां ओवर शुरू होते ही रैना को इग्लैंड के ऑफ स्पिनर मोईन अली ने अपना शिकार बना लिया। रैना ने 21 गेंदों पर 19 रन में तीन चौके लगाए। चेन्नई का दूसरा विकेट 40 के स्कोर पर गिरा लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा नहीं था कि चेन्नई को कोई परेशानी हो पाती। 
 
रायुडू के साथ केदार जाधव बहुत संभल कर खेल रहे थे। चेन्नई का स्कोर धीरे-धीरे आगे बढ़ता रहा। रायुडू 15वें ओवर में टीम के 59 के स्कोर पर आउट हो गए। लेकिन तब तक वह टीम को सुरक्षित स्थिति में पहुंचा चुके थे। रायुडू को तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही ओवर में बोल्ड किया। रायुडू ने 42 गेंदों पर संघर्षपूर्ण 28 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। 
जाधव का साथ देने मैदान में उतरे रवींद्र जडेजा ने सिंगल का सहारा लिया और स्कोर को चलायमान रखा। जडेजा ने सिराज का पारी का 17वां ओवर मैडन निकाला। चेन्नई ने 18वें ओवर में मैच समाप्त किया। जाधव ने 19 गेंदों पर नाबाद 13 और जडेजा ने 15 गेंदों पर नाबाद छह रन बनाए। इससे पहले बैंगलोर की पारी में कप्तान विराट कोहली 12 गेंदों में छह रन ही बना सके।
 
मोईन अली ने आठ गेंदों में नौ रन बनाए और बैंगलोर की पारी का एकमात्र छक्का मारा। धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स 10 गेंदों में नौ रन ही बना सके। शिमरोन हेत्माएर खाता खोले बिना रन आउट हो गए। 
 
पार्थिव पटेल ने विराट के साथ पारी की शुरुआत की और आखिरी बल्लेबाज के रूप में 18वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए। पटेल का विकेट ड्वेन ब्रावो ने लिया। हरभजन ने दीपक चाहर के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की और बैंगलोर के शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया। 
ताहिर और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने बैंगलोर के मध्य और निचले क्रम को निपटा दिया। पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही थी और चेन्नई के गेंदबाजों ने अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने के फैसले का पूरा फायदा उठाया। 
 
दीपक और चाहर ने लगातार अपने-अपने चार-चार ओवर पूरे किए और जब दोनों के स्पैल समाप्त हुए तो बैंगलोर का स्कोर चार विकेट पर 38 रन हो चुका था। विराट और डिविलियर्स गलत शॉट खेलकर आउट हुए। बैंगलोर टीम इन झटकों के बाद वापसी नहीं कर पाई। 
 
चेन्नई के तीन स्पिनरों ने आपस में आठ विकेट बांट लिए। पहली बार चेन्नई की तरफ से खेल रहे हरभजन ने चार ओवर में 20 रन पर तीन विकेट, दक्षिण अफ्रीका के ताहिर ने चार ओवर में नौ रन पर तीन विकेट और जडेजा ने चार ओवर में 15 रन पर दो विकेट लिए। ब्रावो को अपनी एकमात्र गेंद पर विकेट मिला।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख