IPL 201 : दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद को उसके घर में ‘एलिमिनेट’ करने का बनाया प्लान

Webdunia
मंगलवार, 7 मई 2019 (17:50 IST)
विशाखापत्तनम। इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के इतिहास में अपने पहले खिताब की तलाश में जुटी दिल्ली कैपिटल्स बुधवार को भाग्य से प्लेऑफ में पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद को उसी के घर में बाहर करने के लिए प्लान बना लिया है। इसके लिए थिंक टैंक सौरव गांगुली और रिकी पोटिंग ने भी अच्छा खासा मंथन किया है। 
 
दिल्ली आईपीएल के 12वें संस्करण में अपना चेहरा बदलकर उतरी और उसे इसका फायदा भी मिला। वर्ष 2013 के बाद से लगातार अंक तालिका में आखिरी स्थानों पर रही दिल्ली ने इस बार लीग चरण में कमाल का प्रदर्शन किया और 14 मैचों में 9 में विजयी रहकर तीसरे नंबर पर रही। हालांकि वह एक समय शीर्ष पर भी पहुंची लेकिन इस स्थान पर बरकरार नहीं रह सकीं। 
 
दूसरी ओर हैदराबाद आखिरी मैच हारने के बाद बाल-बाल बची और मुंबई इंडियन्स की कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 9 विकेट की शानदार जीत ने उसे चौथे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंचा दिया। वैसे हैदराबाद लीग चरण के 14 मैचों में केवल 6 ही जीत सकी जबकि कोलकाता और पंजाब इतने ही मैच जीतने के बावजूद बाहर हो गई। 
 
कप्तान केन विलियम्सन की टीम भाग्यशाली रही कि उसे आखिरी मुकाबलों में खराब प्रदर्शन के बावजूद प्लेऑफ में जगह मिली है और अब एलिमिनेटर में खुद को साबित कर इस हाथ आए मौके को भुनाने का उनके पास आखिरी मौका है। 
हैदराबाद को अपने आखिरी मैच में तालिका की आखिरी टीम और प्लेऑफ की होड़ से सबसे पहले बाहर हो चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों 4 विकेट से निराशाजनक हार झेलनी पड़ी थी। वहीं दिल्ली ने अपना आखिरी मैच राजस्थान रॉयल्स को अपने कोटला मैदान पर 5 विकेट से हराकर जीता। 
 
दिल्ली की कोशिश रहेगी कि वह इस करो या मरो के मुकाबले में पूरा जोर लगाए और अपने पहले खिताब की उम्मीदें बरकरार रखे। दिल्ली बल्लेबाजी और गेंदबाजी में संतुलित टीम है और उसे एक बार फिर अपने स्टार स्कोररों शिखर धवन, कप्तान श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर ऋषभ पंत से काफी उम्मीदें होंगी, जिन्होंने लीग मैचों में 400 से अधिक रन बनाए हैं। 
पिछले मैच में पंत नाबाद 53 रन की पारी के साथ शीर्ष स्कोरर रहे थे जबकि गेंदबाजों में स्पिनर अमित मिश्रा ने किफायती गेंदबाजी के साथ 3 विकेट निकाल विपक्षी राजस्थान को मात्र 115 रन पर रोकने में मदद की थी। मिश्रा ने 9 मैचों में 9 विकेट निकाले हैं। सबसे सफल गेंदबाज कैगिसो रबाडा के बाहर होने के बाद मिश्रा, अक्षर पटेल और ईशांत शर्मा टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं। 
 
दूसरी ओर हैदराबाद अपने शीर्ष स्कोरर डेविड वॉर्नर की कमी से जूझ रही है। पिछले मैच में कप्तान विलियम्सन ने मध्यक्रम में नाबाद 70 रन की उपयोगी पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया। रिद्धिमान साहा, मार्टिन गुप्तिल, मनीष पांडे और भारतीय विश्व कप टीम के खिलाड़ी ऑलराउंडर विजय शंकर को महत्वपूर्ण मुकाबले में और बेहतर खेल दिखाना होगा। 
 
टीम का गेंदबाजी क्रम हालांकि बाकी टीमों से ज्यादा बेहतर है, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद टीम के सबसे सफल गेंदबाजों में है। इसके अलावा राशिद खान अब तक 14 मैचों में 15 विकेट लेकर टीम के दूसरे सबसे उपयोगी गेंदबाज हैं लेकिन पिछले मैच की गलतियों से खिलाड़ियों को सबक लेना होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

MI vs SRH Match Preview : वानखेड़े में मुंबई बिगाड़ सकती है हैदराबाद का खेल, जानें सारे रिकॉर्ड

KKR से मिली शर्मनाक हार के बाद क्या बोले KL Rahul? प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जीतने होंगे इतने मैच

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

KKR ने LSG को 98 रनों से हरा कर जीता मैच, गेंदबाजों का रहा दबदबा

KKR vs LSG : कोलकाता ने लखनऊ को दिया 236 रनों का लक्ष्य, Sunil Narine फिर चमके

अगला लेख