IPL-12 : धोनी के धुरंधरों से होगा सनराइजर्स हैदराबाद का सामना

Webdunia
मंगलवार, 16 अप्रैल 2019 (15:59 IST)
हैदराबाद। विश्व कप टीम में जगह बनाने से चूके अंबाती रायुडू अपने बल्ले से जवाब देना चाहेंगे जब शानदार फार्म में चल रही चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के मैच में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेगी। महेंद्र सिंह धोनी की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने से सिर्फ एक जीत दूर है। ऐसे में रायुडू का विश्व कप टीम से बाहर रहना एकमात्र निराशा का सबब है।

हैदराबाद के इस बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अर्धशतक जमा कर फार्म हासिल किया। एक समय चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प माने जा रहे रायुडू टीम से बाहर होने की हताशा सनराइजर्स पर उतारने को बेताब होंगे। चेन्नई की टीम आठ मैचों में 14 अंक लेकर शीर्ष पर है, जबकि लगातार तीन मैच हार चुके सनराइजर्स के हौसले पस्त हैं। उसे पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मात दी।

'बूढ़े घोड़ों की फौज' करार दी गई चेन्नई की ताकत यह है कि उसके पास टीम संयोजन में विविधता है। हालात के अनुरूप उसके पास प्लान ए, बी या सी है लेकिन सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाज जानी बेयरस्टा और डेविड वार्नर के नाकाम होने पर पूरी टीम दबाव में आ जाती है। वार्नर के 400 और बेयरस्टा के 304 रन के बाद तीसरे नंबर पर विश्व कप टीम में जगह बना चुके विजय शंकर (132 रन) हैं।

सनराइजर्स की समस्या उसका मध्यक्रम रहा है। मनीष पांडे छह मैचों में 54, दीपक हुड्डा 47 और युसूफ पठान 32 रन ही बना सके हैं। पठान काफी समय से पिछली साख पर टीम में बने हुए हैं लेकिन लंबे समय से अच्छी पारी नहीं खेल पाए। दूसरी ओर धोनी ने अलग-अलग हालात के अनुरूप अलग-अलग संयोजन उतारे हैं और उनकी टीम कप्तान के भरोसे पर सही भी उतरी है।

चेपाक के धीमे विकेट पर हरभजन सिंह हों या बाहर के विकेटों पर मिशेल सेंटनर, धोनी की अधिकांश रणनीतियां कारगर साबित हुई हैं। चेन्नई के लिए इस सत्र के स्टार 40 बरस के इमरान ताहिर रहे हैं, जो 13 विकेट ले चुके हैं। सनराइजर्स को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर हालत में यह मैच जीतना होगा, जो उतना आसान नहीं लग रहा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख