IPL 2019 : उलटफेर के शिकार से बचने के लिए घर में प्लेऑफ का दावा पक्का करने उतरेगी दिल्ली

Webdunia
शनिवार, 27 अप्रैल 2019 (17:20 IST)
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सत्र में प्रभावशाली प्रदर्शन कर रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम रविवार को तालिका की निचले पायदान की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों उलटफेर का शिकार होने से बचते हुए प्लेऑफ का दावा पक्का करने उतरेगी। 
 
आरसीबी की टीम 11 मैचों में 4 जीत और 7 मैच हारने के बाद 8 अंक लेकर आखिरी 8वें पायदान पर है और उसे अपनी आखिरी उम्मीदों को बचाने के लिए शेष तीनों मैचों को हर हाल में जीतना होगा। हालांकि इसके बावजूद उसे पंजाब, कोलकाता और राजस्थान से कड़ी टक्कर मिल रही है जिनके परिणाम विराट कोहली की नेतृत्व वाली टीम का भाग्य तय करेंगे। 
 
बेंगलोर के पास खोने के लिए फिलहाल बहुत कुछ नहीं है लेकिन वह निश्चित ही विपक्षी टीमों के समीकरण खराब कर सकती है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली अभी तालिका में 11 मैचों में 7 जीतकर 14 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर सुखद स्थिति में है। पहली बार खिताब की तलाश में जुटी टीम की कोशिश रहेगी कि वह बेंगलोर को काबू कर प्लेऑफ का दावा पक्का कर ले और बाकी मैचों में अच्छे प्रदर्शन से तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करे। 
कमाल की फॉर्म में खेल रहे विराट की टीम ने पिछले 3 मैचों में लगातार जीत दर्ज की है। कोलकाता के खिलाफ आरसीबी ने 10 रन, चेन्नई से रोमांचक 1 रन और पंजाब से 17 रन से मैच जीते हैं और दिल्ली के लिए विपक्षी टीम की मौजूदा लय को तोड़ना निश्चित ही चुनौती होगी। 
 
दिल्ली ने पिछले 3 मैचों में मुंबई से 40 रन से हार झेली थी लेकिन पटरी पर लौटते हुए फिर आखिरी 2 मैचों में पंजाब को 5 विकेट और राजस्थान को 6 विकेट से हराया है और वह भी घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए जीत का, जोर लगाएगी। 
 
राजस्थान के खिलाफ ओपनिंग जोड़ी पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने टीम को अपनी 42 और क्रमश: 54 रनों की पारियों से अच्छी शुरुआत दिलाई थी जबकि विश्व कप टीम के वैकल्पिक खिलाड़ी ऋषभ पंत ने नाबाद 78 रनों की बेहतरीन पारी से खुद को साबित किया था, जो उनकी इस सत्र में सर्वश्रेष्ठ पारी भी थी। 
 
पंत अच्छी फॉर्म में हैं और आरसीबी के खिलाफ अहम साबित हो सकते हैं। पिछले 11 मैचों में धवन (401 रन), पंत (336) और कप्तान श्रेयस (331) टीम के शीर्ष 3 स्कोरर हैं जबकि शॉ भी उपयोगी बल्लेबाज हैं, वहीं गेंदबाजों में दिल्ली का मुख्य दारोमदार कैगिसो रबाडा पर रहेगा जिन्होंने 11 मैचों में सर्वाधिक 23 विकेट निकाले हैं। 
 
रबाडा के लिए बेंगलोर के कप्तान विराट और धाकड़ दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को रोकना बड़ी चुनौती रहेगी, जो अपनी टीम के शीर्ष स्कोरर हैं। दोनों ही टीमों के मजबूत बल्लेबाजी क्रम से कोटला में बड़े स्कोर वाले मुकाबले की उम्मीद करना गलत नहीं होगा। 
 
विराट 11 मैचों में 400 रन बना चुके हैं जिसमें 2 अर्द्धशतक और 1 शतक भी शामिल हैं। डिविलियर्स ने 10 मैचों में 5 अर्द्धशतकीय पारियां खेली हैं और 414 रन बनाए हैं। इन 2 बल्लेबाजों के अलावा सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल (326) और मोईन अली (220) अन्य अहम स्कोरर हैं।

गेंदबाजी हालांकि बेंगलोर की कमजोरी रही है जिसमें सुधार की जरूरत होगी। टीम के मुख्य विकेट लेने वाले गेंदबाज स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं। भारत की विश्व कप टीम का हिस्सा चहल 11 मैचों में 14 विकेट निकाल चुके हैं। इसके अलावा नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव से किफायती गेंदबाजी की उम्मीद होगी। उमेश पंजाब के खिलाफ 3 विकेट के साथ सबसे सफल रहे थे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

महेंद्र सिंह धोनी के फिटनेस का राज है सोशल मीडिया से दूरी, इंस्टा लगता है X से बेहतर (Video)

T20I World Cup के सह मेजबान अमेरिका ने बांग्लादेश को 5 विकेटों से हराकर किया उलटफेर

IPL छोड़कर स्वदेश लौटे इंग्लैंड के कप्तान Jos Buttler ने इस लीग को लेकर दिया बड़ा बयान

सात्विक-चिराग ने थाईलैंड ओपन जीत के बाद विश्व नंबर 1 रैंकिंग हासिल की

बीमार मां को अस्पताल में छोड़ना कठिन था लेकिन केकेआर भी परिवार है : गुरबाज

अगला लेख