IPL 2019 : रबादा ने कहा था कि सुपर ओवर में सभी गेंद यार्कर डालूंगा : अय्यर

Webdunia
रविवार, 31 मार्च 2019 (18:51 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि उनके तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा ने सुपर ओवर में 10 रनों का बचाव करने के लिए केवल यार्कर गेंद करने का वादा किया जिससे टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रही।
 
रबादा की शानदार गेंदबाजी से शनिवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के इतिहास में सुपर ओवर में अपने सबसे कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए 3 रन से जीत दर्ज की। इससे पहले जीत के लिए 186 रन के विशाल लक्ष्य के करीब पहुंचकर दिल्ली कुलदीप यादव के आखिरी ओवर में 6 रन नहीं बना सकी। दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर रहा और मैच सुपर ओवर तक खिंचा।
 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी रबादा की तारीफ करते हुए अय्यर ने कहा कि सुपर ओवर से पहले रबादा और मेरे बीच बातचीत हुई और उसने मुझे कहा था कि वह हर गेंद पर यार्कर डालेगा। ऐसा करने के लिए आपके पास विशेष कौशल होना चाहिए। अय्यर ने स्वीकार किया कि अंतिम ओवर में दिल्ली को सिर्फ 6 रन चाहिए थे और ऐसे में उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि मैच सुपर ओवर में जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह हमारे लिए लंबा दिन था। हमें उम्मीद नहीं थी कि मैच इतनी देर तक खिंचेगा। मुझे लगा था कि 1 ओवर शेष रहते हम लक्ष्य हासिल कर लेंगे। दिल्ली के कप्तान ने कहा कि उस ओवर (आखिरी ओवर) के लिए कुलदीप यादव को श्रेय दिया जाना चाहिए।
केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी और मुझे लगता है कि यह शानदार मुकाबला था और दोनों टीमों ने बहुत अच्छा संघर्ष किया। मैच सुपर ओवर में चला गया और उनकी टीम जीत गई।
 
कार्तिक ने कहा कि मुझे लगता है कि प्रसिद्ध कृष्णा (सुपर ओवर में गेंदबाजी करने वाले) अंतिम ओवरों में हमारे लिए गेंदबाजी कर रहा है इसलिए सुपर ओवर के लिए उन्हें चुना गया और मुझे लगता है कि उसने कमाल की गेंदबाजी की, यह बनाने के लिए एक सीधा आगे का निर्णय था और मुझे लगता है कि वह वास्तव में अच्छी गेंदबाजी करता है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

KL Rahul Out या Not Out? Perth Test में बड़ा हंगामा, ऑस्ट्रेलिया पर लगे आरोप

पर्थ टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया में 2 BGT जीतने वाले कोच रवि शास्त्री ने गौतम गंभीर को दी यह सलाह

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

अगला लेख