कर्रन की 'हैट्रिक' से पंजाब की दिल्ली पर रोमांचक जीत, 8 रन के भीतर 7 विकेट‍ गिरे

Webdunia
मंगलवार, 2 अप्रैल 2019 (00:53 IST)
मोहाली। सैम कर्रन की हैट्रिक और मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी से किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स के आखिरी 7 विकेट 8 रन के अंदर निकालकर सोमवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में 14 रन से रोमांचक जीत दर्ज की।
 
दिल्ली के सामने 167 रन का लक्ष्य था और एक समय उसका स्कोर 3 विकेट पर 144 रन था, लेकिन यहां से एकदम से पासा पलट गया। दिल्ली ने 17 गेंदों के अंदर केवल 8 रन बनाए और इस बीच बाकी बचे 7 विकेट गंवा दिए और उसकी टीम 19.2 ओवर में 152 रनों पर ढेर हो गई।

ऋषभ पंत (26 गेंदों पर 39) और कोलिन इनग्राम (29 गेंदों पर 38 रन) के बीच चौथे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी बेकार चली गई। पंजाब को शमी (27 रन देकर 2 विकेट) ने वापसी दिलाई तो कर्रन (11 रन देकर 4 विकेट) ने उसे अंजाम तक पहुंचाया। इन दोनों के अलावा कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने 31 रन देकर 2 विकेट लिए। 
 
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे पंजाब को शीर्ष क्रम में क्रिस गेल की कमी खेली। उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए और आखिर में 9 विकेट पर 166 रन बनाए। उसकी तरफ से डेविड मिलर ने 30 गेंदों पर 43, सरफराज खान ने 29 गेंदों पर 39 और मनदीप सिंह ने 21 गेंदों पर नाबाद 29 रन का योगदान दिया। 
दिल्ली के लिए क्रिस मौरिस ने 30 रन देकर 3, संदीप लेमिचाने ने 27 रन देकर 2 और कैगिसो रबाडा ने 32 रन देकर 2 विकेट लिए। पंजाब की यह 4 मैचों में तीसरी जीत है और वह अंक तालिका में 6 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। दिल्ली को 4 मैच में दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
 
दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी का आगाज किया और पिछले मैच में 99 रन बनाने वाले युवा पृथ्वी साव को 'गोल्डन डक' बनाया। इसके बाद शिखर धवन (25 गेंदों पर 30) और कप्तान श्रेयस अय्यर (22 गेंदों पर 28) ने दूसरे विकेट के लिए 43 गेंदों पर 61 रन जोड़े। 
 
धवन का आर. अश्विन पर लगाया गया कवर ड्राइव दर्शनीय था तो अय्यर ने विलजोन पर लगातार 2 चौके लगाए। लेकिन यह गेंदबाज जब छोर बदलकर आया तो अय्यर उनकी ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद विकेटों में खेल गए। पंत के क्रीज पर आने के कारण आर. अश्विन ने विलजोन की जगह खुद गेंद संभाली और धवन को पगबाधा आउट किया।
इसके बाद पंत और इनग्राम ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली। आर. अश्विन ने इन दोनों के सामने स्पिन आक्रमण को आजमाया लेकिन किंग्स इलेवन का कप्तान, अफगानिस्तान के आफ स्पिनर मुजीब उर रहमान और लेग स्पिनर मुरूगन अश्विन में से कोई भी इन दोनों को नहीं बांध पाया। इनग्राम ने मुजीब की गेंद उनके सिर के ऊपर से 6 रन के लिए भेजी जबकि पंत ने आर. अश्विन पर डीप मिडविकेट पर छक्का लगाया।
 
जब 4 ओवर में 30 रन चाहिए तब शमी अपना दूसरा स्पैल करने के लिए आए। पंत ने उन पर लांग आन पर छक्का जमाया लेकिन शमी ने अगली गेंद पर उनका मिडिल स्टंप थर्रा दिया। नए बल्लेबाज मौरिस आते ही रन आउट होकर पैवेलियन लौट गए और कर्रन ने अगले ओवर में पहले इनग्राम और आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल को आउट कर दिया।
 
अब दिल्ली की उम्मीद हनुमा विहारी (दो) पर टिकी थी लेकिन शमी ने अगले ओवर में उनका विकेट भी उखाड़ दिया। कर्रन आखिरी ओवर करने आए और उन्होंने पहली 2 गेंदों पर कैगिसो रबाडा और संदीप लैमिचाने को बोल्ड करके हैट्रिक पूरी की। वह पंजाब की तरफ से हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।
 
इससे पहले पंजाब को मैच से पहले ही झटका लगा क्योंकि गेल पीठ दर्द के कारण नहीं खेल पाए। गेल की अनुपस्थिति में केएल राहुल और कर्रनों की नई सलामी जोड़ी पंजाब को अपेक्षित शुरुआत भी नहीं दिला पाई। 
 
अय्यर ने शुरू में ही गेंदबाजी में रणनीतिक बदलाव किए। पंजाब की सलामी जोड़ी ने शुरू से हावी होने की रणनीति अपनाई लेकिन राहुल (11 गेंदों पर 15) को मौरिस ने छक्का जड़ने के बाद अगली गेंद पर पगबाधा आउट किया तो लेमिचाने के सामने कर्रन (दस गेंदों पर 20) ने इसकी पुनरावृत्ति की। मयंक अग्रवाल (6) शिखर धवन के सटीक थ्रो से रन आउट हो गए जिससे पंजाब संकट में पड़ गया।
 
सरफराज और मिलर ने चौथे विकेट के लिए 62 रन जोड़े जिससे शुरू में नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के बावजूद पंजाब की बड़ा स्कोर खड़ा करने की उम्मीद बनी रही। लेमिचाने ने सरफराज को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी जिन्होंने अपनी पारी में 6 चौके लगाए।

मिलर भी डेथ ओवरों के लिए क्रीज पर नहीं रहे। दक्षिण अफ्रीका के अपने साथी मौरिस की आफ कटर पर उन्होंने भी विकेट के पीछे कैच थमाया। पंजाब ने अंतिम 4 ओवरों में 5 विकेट गंवाए और इस बीच उसने 30 रन बनाए। इनमें मनदीप के वह चौका और छक्का भी शामिल हैं जो उन्होंने रबाडा की पारी की अंतिम 2 गेंदों पर लगाए। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

T20I World Cup में कर्नाटक का डेयरी कंपनी नंदिनी बनी स्कॉटलैंड टीम की स्पॉंसर

कोहली समेत क्रिकेट जगत के सितारों ने सुनील के संन्यास पर कहा "Legend"

अगला लेख