BCCI ने IPL टाइटल प्रायोजक 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किए

Webdunia
मंगलवार, 11 अगस्त 2020 (17:17 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL 2020 के टाइटल प्रायोजक के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आईपीएल के 13वें सत्र का कोरोना के कारण इस साल भारत में आयोजन नहीं होगा और बेशुमार दौलत से भरपूर इस टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। बीसीसीआई को आईपीएल को यूएई में कराने के लिए भारत सरकार की मंजूरी मिल गई है। 
 
आईपीएल 2020 के टाइटल अधिकार 18 अगस्त से 31 दिसम्बर 2020 तक के लिए होंगे। इस अवधि के लिए अधिकार उसी पार्टी को दिए जाएंगे जो इसके लिए अपना आवेदन जमा कराएंगी और योग्य पाई जाएंगी। 
 
भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव के कारण बीसीसीआई और चीनी मोबाइल कंपनी वीवो ने 2020 में आईपीएल के 13वें संस्करण के लिए अपना करार निलंबित करने का फैसला किया था। बीसीसीआई ने गुरुवार को एक लाइन का बयान जारी कर कहा था कि भारतीय बोर्ड और वीवो मोबाइल इंडिया प्रा. लिमि. ने फैसला किया है कि 2020 में आईपीएल के लिए उनकी साझेदारी को निलंबित कर दिया जाए। 
 
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सोमवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान में हालांकि यह नहीं बताया गया है कि वीवो अगले साल टाइटल प्रायोजक के लिए लौटेगा या नहीं क्योंकि उसका पांच साल का करार अभी पूरा नहीं हुआ है। शाह ने कहा कि आईपीएल टाइटल प्रायोजक के लिए इच्छुक पार्टियों का टर्नओवर पिछले ऑडिट अकाउंट के अनुसार 300 करोड़ रुपए से ऊपर होना चाहिए। 
 
शाह ने स्पष्ट किया है इच्छुक पार्टियों को निर्दिष्ट प्रारूप में अपना आवेदन जमा कराना होगा। बीसीसीआई ने साफ़ किया है कि मार्केटिंग एजेंसी या एजेंटों को बोली देने कोई अधिकार नहीं होगा और मार्केटिंग एजेंसी या एजेंटों द्वारा जमा कराई गई बोली को निरस्त कर दिया जाएगा। 
 
बीसीसीआई ने बताया कि आवेदन देने की आखिरी तारिख 14 अगस्त को शाम 5 बजे तक है और इस समय समय के बाद किसी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। हालांकि बीसीसीआई के पास अंतिम फैसला लेने का अधिकार रहेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख