शुभमन गिल के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हूं: टॉम बैंटन

Webdunia
शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (16:59 IST)
कोलकाता। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम बैंटन ने कहा है कि वह अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इससे पहले टॉम बैंटन और शुभमन गिल का आमना-सामना 2018 के अंडर-19 विश्व कप में हुआ था। बैंटन इस वर्ष आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के लिए खेलेंगे। 
 
21 वर्षीय बैंटन ने एक साक्षात्कार में कहा, 'मुझे याद है कि वर्ष 2018 के अंडर-19 विश्व कप में भारतीय खिलाड़ी हम सभी से बेहतर थे। मैं आज भी उन्हें याद करता हूं और अभी भी उनमें से कुछ खिलाड़ियों के साथ मेरी अच्छी दोस्ती है। केकेआर में शुभमन के साथ खेलना बहुत अच्छा अनुभव रहेगा और मैं वास्तव में इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं।' 
 
उन्होंने कहा, 'मैं क्रिकेटर आंद्रे रसेल और पैट कमिंस के साथ भी खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैंने पिछले वर्ष रसेल को खेलते देखा था, उन्होंने बहुत अच्छा खेला था। उन जैसे खिलाड़ी से सीखने का अनुभव बहुत अच्छा रहेगा। मैं शिवम मावी, कमलेश नगरकोटी और शुभमन गिल जैसे अपनी उम्र के भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ खेल चुका हूं। खेल के मैदान में उन सबसे फिर मिलना बहुत अच्छा अनुभव रहेगा।'

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

लेटेस्ट न्यूज़

CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा, ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित

जयराम रमेश का दावा, घट रही है क्रय शक्ति

Indian Overseas Bank ने कर्ज पर घटाई ब्याज दर 0.25 प्रतिशत, रेपो रेट 6 प्रतिशत करने का निर्णय

LIVE: मंडी को कुल्लू से जोड़ने वाला पुल ढहा, नेशनल हाईवे पर यातायात बाधित

आंबेडकर जयंती पर एमपी सरकार की नई योजना, बढ़ेगा दूध उत्पादन

अगला लेख