शुभमन गिल के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हूं: टॉम बैंटन

Webdunia
शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (16:59 IST)
कोलकाता। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम बैंटन ने कहा है कि वह अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इससे पहले टॉम बैंटन और शुभमन गिल का आमना-सामना 2018 के अंडर-19 विश्व कप में हुआ था। बैंटन इस वर्ष आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के लिए खेलेंगे। 
 
21 वर्षीय बैंटन ने एक साक्षात्कार में कहा, 'मुझे याद है कि वर्ष 2018 के अंडर-19 विश्व कप में भारतीय खिलाड़ी हम सभी से बेहतर थे। मैं आज भी उन्हें याद करता हूं और अभी भी उनमें से कुछ खिलाड़ियों के साथ मेरी अच्छी दोस्ती है। केकेआर में शुभमन के साथ खेलना बहुत अच्छा अनुभव रहेगा और मैं वास्तव में इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं।' 
 
उन्होंने कहा, 'मैं क्रिकेटर आंद्रे रसेल और पैट कमिंस के साथ भी खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैंने पिछले वर्ष रसेल को खेलते देखा था, उन्होंने बहुत अच्छा खेला था। उन जैसे खिलाड़ी से सीखने का अनुभव बहुत अच्छा रहेगा। मैं शिवम मावी, कमलेश नगरकोटी और शुभमन गिल जैसे अपनी उम्र के भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ खेल चुका हूं। खेल के मैदान में उन सबसे फिर मिलना बहुत अच्छा अनुभव रहेगा।'

सम्बंधित जानकारी

Pune Porsche Accident : आरोपी के दादा को 3 दिन की पुलिस हिरासत, ड्राइवर को बंधक बनाने का आरोप

Chhattisgarh: सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, बीजापुर में 33 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

सीधी रेप कांड की SIT करेगी जांच, पॉक्सो एक्ट के तहत होगी कार्रवाई, आखिरी क्या है पॉक्सो एक्ट, कितनी सजा का प्रावधान

Lok Sabha Elections 2024 : आपकी शर्म कहां है मोदीजी, गोरखपुर में PM पर बिफरीं प्रियंका गांधी

पुणे पोर्शे कार हादसे से पहले 90 मिनट में 48 हजार की शराब गटक गया था रईसजादा

अगला लेख